इंदौर : इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए बवाल पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि ‘हिंदू कभी किसी को नहीं छेड़ता’ ‘हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं…सीएम ने कहा कि हमने कभी किसी को डराया नहीं ‘हमें कोई डराए यह भी हमें मंजूर नहीं’। सनातन का मूल स्वभाव है जिओ और जीने दो।
सीएम ने कहा कि फोड़ों पटाखे.. पटाखे की आवाज दुश्मनों के सीने पर बंदूक की गोली की तरह लग रही होगी
बता दें कि छत्रीपुरा क्षेत्र में दीपावली के अगले दिन पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान बवाल इतना बढ़ गया कि लोगों के घरों पर पथराव किया गया। कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम मोहन यादव सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र 3 के दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए थे। सीएम के निर्देश के बाद दोषियों पर कार्रवाई हुई थी।