महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. यहां पर 20 नवंबर को वोटिंग कराई जानी है. मुख्य मुकाबला महाविकास अघाड़ी और महायुति से है. दोनों ही गठबंधन चुनाव में विकास के वादे के साथ बड़ी जीत की गारंटी भी दे रहे हैं. लेकिन, इसी गारंटी पर छिड़ा संग्राम अब बदजुबानी पर आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक जनसभा में कहा कि अब तैमूर की दो टांग लगाकर हुकूमत चलाई जा रही है.
चुनावी सरगर्मी के बीच महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से न सिर्फ आपत्तिजनक बयानों की बाढ़ सी आ गई है. बल्कि, धर्म के नाम पर भी खूब बयान दिए जा रहे हैं. ताजा उदाहरण है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान. उन्होंने अपनी चुनावी रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तुलना क्रूर हमलावर और मुस्लिम शासक तैमूर लंग से कर दी. खरगे ने कहा, “पहले कहते थे कि 400 पार. कहते थे मोदी है तो सब कुछ है. मोदी की गारंटी भी गई और 400 पार का नारा भी गया. बीजेपी किसी और की टांग लगाकर हुकूमत कर रही है. दो टांग लगाकर तैमूर लंग हुकूमत कर रहे हैं.
खरगे का गारंटियों पर BJP पर हमला
मुंबई में आयोजित जनसभा में खरगे ने कहा, “महाराष्ट्र के लिए महाविकास अघाड़ी की 5 गारंटियां जनता की भलाई के लिए हैं. हम जनता से की गई अपनी हर गारंटी पूरी करते हैं, फिर भी पीएम नरेंद्र मोदी हमारा मजाक उड़ाते हैं. मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 साल में आपने कितनी गारंटियां निभाई हैं? आपने कहा लोगों के खाते में 15 लाख रुपये दूंगा, हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा. लेकिन किसी के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ जनता से झूठ बोला.”
खरगे ने आगे कहा कि हमने जनता से जो वादे किए, वो पूरे किए. कर्नाटक सरकार ने अपने यहां गारंटी पूरा करने के लिए 52 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया. इस बजट में से 47% पैसा जनता के लिए खर्च भी किया जा चुका है.
बदजुबानी का दौर लगातार जारी
चुनावी जोर के बीच बदजुबानी का दौर भी लगातार जारी है. मुंब्रा-कलवा सीट से एनसीपी (शरद पवार) उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड ने पिछले दिनों अजित पवार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने चाचा की पार्टी और चुनाव चिन्ह दोनों ही चोरी कर ली. लेकिन जनता सारी बातें जानती है.
आव्हाड ने कहा, “एनसीपी किसकी पार्टी थी? शरद पवार की थी, लेकिन अजित ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर कर दिया. यही नहीं जाते-जाते शरद पवार के हाथ से घड़ी भी छीन ली. यह पार्टी पॉकेटमारों की टोली है. अरे तुम्हें (अजित पवार) हिम्मत थी, मर्द का आलौद था तो बोलते कि मैं कोई नया चिन्ह तलाश लेता हूं और चुनाव लड़ता हूं. लेकिन तुमने तो अपने चाचा की ही पार्टी चुरा ली.”
इसी तरह शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार शाइना एनसी को इम्पोर्टेड माल कह दिया. उन्होंने कहा था, “उनकी हालत देखो न. जिंदगी भर वह बीजेपी में रहीं, लेकिन अब कहीं नहीं, दूसरी पार्टी में गईं. और ये इम्पोर्टेड नहीं चलता यहां. हमारे यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता. हमारे यहां ओरिजिनल माल ही चलता है.” नेताओं की ओर से लगातार ऐसे विवादित बयान दिए जा रहे हैं.