गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक है कि रिफाइनरी से धुएं का गुबार उठ रहा है. धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. वडोदरा फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. साथ ही रिफाइनरी में मौजूद कर्मचारियों को भी निकाला जा रहा है. अभी कितने कर्मचारी अंदर फंसे हुए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में 1000 किलो लीटर बेंजीन टैंक में ब्लास्ट के बाद ये आग लगी है. हालांकि IOCL के स्थानीय आग कैसे लैगी? इसको लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. सिर्फ जांच की बात कह रहे हैं.