नए रेट और नए पैकेट में मिलेगा खजराना गणेश मंदिर का लड्डू प्रसाद, जारी हुए निर्देश मध्यप्रदेश By Ajay Kumar Dubey On Nov 11, 2024 इंदौर : इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मिलने वाला लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं को अब नए पैकिंग में मिलेगा। नई पैकिंग में खजराना मंदिर का तो नाम होगा लेकिन इसमें भगवान गणेश की तस्वीर नहीं होगी। साथ ही नया पैकेट प्लास्टिक मुक्त भी होगा। इसके साथ ही अब प्रसाद की पैकिंग भी काफी आकर्षक होगी। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक खजराना मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा ही इस प्रसाद को तैयार करके श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाता है। इस प्रसाद को मंदिर में मिलने वाली दान की राशि से ही तैयार किया जाता है और भक्तों से पहले महज 320 रूपए किलो के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। ये प्रसाद सिर्फ समिति के काउंटर से ही दिया जाता है। इस नए प्रसाद की पैकिंग बदलने के साथ ही इस रेट में भी मामूली बदलाव किए गए हैं। Share