Breaking
जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार? कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन

मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान हो रहे किसान, पढ़िए मंदसौर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट

Whats App

मंदसौर। रबी सीजन में बोवनी व पहली सिंचाई के बाद से ही किसान खाद के लिए कतार में खड़ा हुआ है। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है। अधिकारी बार-बार दावा कर रहे हैं कि जिले में पर्याप्त खाद है, लेकिन किसानों को खाद के लिए हो रही परेशानी इस दावे की हकीकत को बयां कर रही है।

समय पर खाद नहीं मिलने से किसान नाराज हो रहे हैं। दिनभर सोसायटियों व गोदामों पर इंतजार के बाद भी पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है।

Whats App

किसानों को चाहिए 123216 खाद

  • रबी सीजन में हर साल खाद की किल्लत सामने आती है। इस बार भी बोवनी के बाद से ही किसान खाद के लिए सोसायटियों व खाद वितरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन खाद की कमी के कारण किसान परेशान हो रहे हैं।
  • किसानों का कहना है कि जितना खाद चाहिए, उतना नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही 123216 खाद की बजाय अन्य खाद दिया जा रहा है। खाद लेने के लिए किसान 30-30 किलोमीटर दूर से विपणन संघ के गोदाम पर पहुंच रहे हैं।
  • यहां भी पहले घंटो कतार में लगना पड़ रहा है। इसके बाद दो कट्टे खाद मिल रही है। खाद जल्द मिल सके इसके लिए किसान सुबह सात बजे से ही सोसायटियों पर पहुंच रहे हैं। कतार में कहीं किसान स्वयं, तो कहीं पावती की कतारे लगा रहे हैं।
  • रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं में यूरिया की मांग बढ़ने के साथ खाद को लेकर जिले का अन्नदाता खाद वितरण केंद्रों पर कतारों में लग गया है। किसान जिलेभर में खाद वितरण केंद्रों पर यूरिया के लिए जद्दोजहद करता हुआ दिखाई दे रहा है।

कीमत से अधिक दाम में खाद बेचने पर प्रकरण दर्ज

कृषि विभाग की उप संचालक अनिता धाकड़ ने बताया कि फर्म न्यू हार्दिक फर्टिलाइजर्स, सदर बाजार, भावगढ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पर फर्म के गोदाम में बिना ओ फार्म के उर्वरक भंडार पाया गया एवं किसानों को केश मेमो क्रेडिट मेमो प्रदाय नहीं करना पाया गया।

दुकानदार राकेश जैन द्वारा फर्म का संचालन नियमानुसार नहीं किया जा जाकर कालाबाजारी करना पाया गया। इस मामले में उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3,5,8 कि किसी भी खण्ड/नियम का उल्लंघन पाया गया है।

प्रोपाइटर राकेश जैन के विरुद्ध अपराध धारा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3 (3) (1) 5़ 8 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 (7) की प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।

जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर?     |     बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां     |     देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी     |     दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg     |     महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल गए थे संकेत     |     पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश     |     इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 3900 मीटर लंबा रनवे तैयार है. जेवर एयरपोर्ट का एक टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर लगभग तैयार हो गया है. जेवर एयरपोर्ट पर पिछले दिनों कई विमान रनवे के ऊपर से होते हुए गुजरे भी हैं. टर्मिनल फिनिशिंग का चल रहा है काम जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम चल रहा है. जेवर एयरपोर्ट पर घने कोहरे विमानों को लैंड कराने के लिए तैयारी की जा रही है. जेवर एयरपोर्ट पर कैट एक और कैट तीन उपकरण स्थापित हो चुके हैं. जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं. इस एयरपोर्ट पर टिकट की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. इस एयरपोर्ट पर संचालन का काम भी 2025 से ही शुरू होगा.     |     नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार?     |     ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार?     |     कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन     |