बिहार की राजधानी पटना से पांचवी क्लास की छात्रा से शादी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फुलवारीशरीफ में रहने वाली छात्रा की 35 साल के शख्स से शादी होनी तय हुई थी. शादी की कई रस्में भी पूरी हो चुकी थी और शादी भी होनी थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी. बच्ची के परिवार का आरोप है कि दूल्हा पक्ष के लोग जबरन शादी का दबाव बन रहे थे.
पांचवी क्लास की बच्ची की शादी 16 को होनी थी, लेकिन इससे एक दिन पहले पुलिस ने इस शादी को रुकवा दिया. बच्ची की उम्र महज 12 साल ही है. जबकि, जिससे उसकी शादी होनी थी उसकी उम्र 35 साल है. महिला थाने की पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप करके शादी को रुकवाने का काम किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बच्ची की बहन की शिकायत के बाद की थी. बच्ची की बड़ी बहन का आरोप है कि लड़के पक्ष के लोग जबरन शादी का दबाव बना रहे थे.
पुलिस ने रुकवाई शादी
वहीं, लड़का पिछले 15 दिनों से बच्ची के घर में ही रह रहा था. लड़का बच्ची के परिवार वालों को डरा धमकाकर जबरन शादी करने के दबाव बना रहा था. दबाव बनाने के बाद पीड़ित परिवार शादी के लिए तैयार हो गया था, लेकिन लड़की की बहन ने हिम्मत करके पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की शादी रुकवा दी है. वहीं बाद में पुलिस ने बच्ची के माता-पिता से एक बॉन्ड भरवाया है, जिसमें बच्ची के बालिग होने के बाद ही शादी करने की बात लिखी है.
शादी का दबाव रहा था लड़का
पुलिस की जांच में सामने आया है कि लड़के की शादी पहले बच्ची की बड़ी बहन से तय हुई थी, लेकिन बच्ची की बड़ी बहन ने किसी और से लव मैरिज कर ली थी. इसी के बाद से ही लड़का बच्ची के परिवार पर शादी की दबाव बना रहा था.