इंदौर : इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 78 में छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की चप्पलों से पिटाई कर दी। युवतियों ने युवकों का पीट पीटकर कर हाल बेहाल कर दिया। मनचलों के कपड़े तक फट गए। भीड़ ने भी बदमाशों को नहीं छुड़ाया और युवतियां उनको पीटती रही। मनचलों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
घटना इंदौर शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 ‘द हंगरी कैफे’ कैफे का है। जहां 2 बदमाशों ने वहां मौजूद युवतियों से छेड़छाड़ की। युवतियों ने खुद अपनी हिम्मत से आरोपियों को सबक सिखाया। युवतियों ने तुरत हरकत में आते हुए आरोपियों को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। युवतियों की हिम्मत देख वहां मौजूद भीड़ भी सक्रिय हो गई और दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने दोनों मनचलों को हिरासत में ले लिया है।