भोपाल। कृषि विभाग ने अनुदान के नाम पर किसानों को घटिया गुणवत्ता का बीज बांट दिया है। बीज ग्राम योजना के तहत उन्नत किस्म का बीज उत्पादित करने कें लिए यह बीज इस महीने की शुरुआत में प्रदेश भर के किसानों को उपलब्ध कराया गया। किसानों ने बोवनी के लिए इसके बोरे खोले तो उन्हें घुना हुआ गेहूं मिला है। भोपाल, रायसेन, विदिशा सहित प्रदेश के कई जिलों से इसकी शिकायत आ रही है।
मात्रा में भी हेरफेर
हर वर्ष बढ़ रहा गेहूं का रकबा
किसान बोले, बोवनी के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद