आम आदमी पार्टी ने पंजाब संगठन में बदलाव करते हुए अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. पार्टी ने तत्कालीन अध्यक्ष भगवंत मान से यह जिम्मेदारी लेकर अमन अरोड़ा को सौंप दी है. इस की घोषणा खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. गौरतलब है कि मान ने उपचुनाव के समय ही अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया था. अध्यक्ष के अलावा पार्टी ने वर्किंग प्रेसीडेंट के नाम का भी ऐलान किया है. पार्टी ने अमनशेर सिंह शैरी को यह जिम्मेदारी दी है.
सीएम मान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, आज मैंने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने दो करीबी साथियों, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को सौंप दी है. पार्टी ने फैसला किया है कि अमन अरोड़ा पार्टी अध्यक्ष और शैरी कलसी वर्किंग प्रेसीडेंट के तौर पर काम करेंगे. मुझे अपने दोनों साथियों पर पूरा विश्वास है कि वे आने वाले समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और मजबूत करेंगे और नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे.
पार्टी के हिंदू चेहरे के रूप में अमन अरोड़ा
पार्टी की कमान संभालने वाले अमन अरोड़ा की पहचान एक हिंदुवादी नेता के रूप में होती है. वह पंजाब में आम आदमी पार्टी को हिंदू चेहरा के रूप में देखे जाते हैं. वह दो बार के विधायक भगवान दास अरोड़ा के बेटे हैं. फिलहाल, वह पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. पहली बार वह 2017 में विधायक बने थे. इससे पहले, वह 2012 और 2007 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. वह 2016 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
हिंदू वोट बीजेपी को ट्रांसफर होने का डर
आम आदमी पार्टी को पंजाब में हिंदू वोटर्स के बीजेपी की तरफ बढ़ते रुझान की चिंता है. इसके लिए पार्टी ने यह फैसला लिया है. प्रदेश में करीब 40 प्रतिशत हिंदू आबादी है. बीजेपी ने राजनीति के तहत हिंदू वोटों पर फोकस किया है और राज्य में यह वोट बैंक पार्टी के कोर वोटर माने जाते हैं . सिख बहुल पंजाब में हिंदू मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं.