‘पुष्पा: द राइज’ यानी पुष्पा के पहले पार्ट में दिखाया गया था की कैसे पुष्पा (अल्लू अर्जुन) काम की तलाश में लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल हो जाता है और कैसे कोंडा रेड्डी (अजय घोष) के साथ मिलकर वो मंगलम श्रीनु (सुनील) के साथ लाल चंदन की तस्करी का भाव फिक्स करता है. इन सबके कंधे पर चढ़कर पुष्पा आखिर में डायरेक्ट विदेश में डील करने लगता है. एक तरफ मजदूर पुष्पा लाल चंदन की तस्करी का मालिक बन जाता है और दूसरी तरफ आईपीएस भवर सिंह शेखावत उसके पीछे पड़ जाता है. जहां पुष्पा 1 की कहानी खत्म हो जाती है, वहीं से ‘पुष्पा: द रूल’ की कहानी शुरू हो जाती है.
फिल्म के दूसरे पार्ट में हम देख सकते हैं कि एक तरफ आंध्र प्रदेश के चित्तूर में अब पुष्पा अपना दबदबा बना चुका है. और दूसरी तरफ भैरव सिंह शेखावत ने पुष्पा को पकड़ने की नाकाम कोशिश अब भी जारी रखी है. आगे की कहानी के लिए आपको थिएटर जाना होगा. लेकिन हम ये बता सकते हैं कि थिएटर में आप क्यों जाए.
दुश्मनी में नजर आएगी केमिस्ट्री
पुष्पा 1 के मुकाबले पुष्पा 2 के एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं. फिल्म के पहले पार्ट में जहां हम पुष्पा और भवर सिंह शेखावत की सिर्फ दुश्मनी देखते हैं वहीं पार्ट 2 में दोनों की दुश्मनी में एक जुगलबंदी है. उनमें भी निर्देशक सुकुमार ने एक केमिस्ट्री बनाने की कोशिश की है.
अपनी ही फिल्म का बेहतर वर्जन
पुष्पा 2 की कहानी पर काफी मेहनत की गई है. फिल्म के सीन पहले पार्ट के मुकाबले ज्यादा क्रिस्प और बड़ा इम्पैक्ट छोड़ने वाले हैं. पुष्पा 2 की सिनेमाटोग्राफी भी पुष्पा के पहले पार्ट से बेहतर है. जिस तरह से कैमरा का खूबसूरती से इस्तेमाल करते हुए सिनेमाटोग्राफर ने क्रिएटिव शॉट्स लिए हैं, वो लाजवाब है. इस बार फिल्म के हिंदी डायलॉग पर भी अच्छी मेहनत की गई है. एक अच्छी फिल्म के दूसरे पार्ट को उससे भी अच्छा बनाना सबसे मुश्किल काम होता है और यही वजह है कि ज्यादातर फिल्मों और वेब सीरीज के दूसरे पार्ट फ्लॉप हो जाते हैं. लेकिन ‘पुष्पा’ में ये नहीं देखने मिलता. सुकुमार और अल्लू अर्जुन ने पूरी मेहनत के साथ पुष्पा 1 से भी बेहतर फिल्म बनाकर दिखाई है.
फिल्म में नजर आने वाले सरप्राइज
पुष्पा पार्ट 1 के मुकाबले पुष्पा 2 में कई चौंका देने वाले सीन हैं, जो आपका खूब मनोरंजन भी करेंगे और साथ ही आप पुष्पा में दिखने वाले इन बदलाव से खुश भी हो जाएंगे. 100 बात की एक बात ये है कि पार्ट 1 में जिस पुष्पा में ‘रेड फ्लैग’ नजर आ रहे थे, उस फिल्म के पार्ट 2 में पुष्पा में ‘ग्रीन फॉरेस्ट’ नजर आ जाएगा.