फडणवीस, शिंदे और पवार ने ली महाराष्ट्र के विशेष सत्र में विधायक की शपथ, 9 दिसंबर को होगा स्पीकर का चुनाव
महाराष्ट्र में नई विधानसभा का गठन हो गया है. नवगठित 288 सदस्यों वाली इस विधानसभा में तीन दिनों का विशेष सत्र 7 दिसंबर शनिवार को शुरू हो गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
दोपहर 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. इसके होने के तुरंत बाद विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने तीनों नेताओं को विधायक के रूप में शपथ दिलाई.नई सरकार में चुने गए प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर आज नवनिर्वाचित विधायकों को उनके पद की शपथ दिलाएंगे. प्रोटम स्पीकर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर यानी अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई.
हमारे विधायक शपथ नहीं लेंगे
शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज हमने फैसला किया है कि हमारे जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे. अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया. हमें चुनाव में इस्तेमाल हुए ईवीएम पर संदेह है.
सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं प्रोटेम स्पीकर
कालिदास कोलंबकर महाराष्ट्र विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य भी हैं. वो 9 बार विधायक भी रह चुके हैं. मुंबई की वडाला सीट कालिदास कोलंबकर विधायक हैं. ये सीट इनका ही गढ़ रही है. विधानसभा की कार्यवाही का संचालन भी प्रोटेम स्पीकर के द्वारा ही किया जा रहा है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. विधानसभा के स्थायी स्पीकर का चुनाव 9 दिसंबर को किया जाएगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर को शुरू होगी.
इसमें बीजेपी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी. महाराष्ट्र की गठित नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पांच दिसंबर को शपथ ली. महाराष्ट्र में गठित नई सरकार 15 वीं विधानसभा का हिस्सा है.