Breaking
नेहरू-गांधी भी थे प्रयागराज की इस कचौड़ी के दीवाने, महाकुंभ में आप भी लें इसका स्वाद देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से घर से आई बदबू तो हुआ खुलासा आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल किया तो पुलिस ने पहुंचाया दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, बहाली के लिए मांगे थे रुपये जमीन के टुकड़े के लिए रिश्तों का कत्ल, बड़े पापा ने भतीजे को उतार दिया मौत के घाट सिंगरौली में ढाबे के बंद कमरे में मिले दो शव, फैली सनसनी ,पुलिस ने कही ये बात ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे मामा - भांजे, पोल से टकरा गई कार, दर्दनाक मौत कटनी में ATM ब्लास्ट से होटल में लगी भीषण आग, 15 जनवरी को होना था उद्घाटन तेंदुआ के मुंह से पोती को निकाल कर ले आई दादी, घायल का इलाज जारी शहडोल में देर रात अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया भालुओं का झुंड, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

जाओ मायके से दहेज लेकर आओ… पत्नी ने नहीं सुनी बात, पति ने मार डाला और कुएं में फेंकी लाश

Whats App

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र से लालची पति का कारनामा सामने आया हैं, जहां लालची पति पत्नी पर दबाव बना रहा था कि वो ससुराल से रुपए और जायदात लेकर आये लेकिन पत्नि अपने ससुराल वालों को बोल नहीं पा रहीं थीं. जिसके कारण पति ने पत्नि की ससुराल पर दबाव नहीं बना रही थीं हैं कहकर पहले तो मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद फिर हत्या को छिपाने के लिए उसे कुंए में फेक दिया. यहीं नहीं पति ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी और रिपोर्ट भी दर्ज कराई. जहां पुलिस ने भी प्रथम दृष्या यही माना की पानी में डूबना मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार, घटना लांजी थाना क्षेत्र के बोरीकला गांव रहने वाले दुर्गेश से जुड़ी हुई है. दुर्गेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतक महिला छाया हैं, जिससे दुर्गेश की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. वहीं जब दुर्गेश 30 नवम्बर को सुबह सोकर उठा और अपनी पत्नि को घर में देखा लेकिन जब वो नहीं दिखी तो परिजनों एवं पड़ोसियों के साथ घर के पीछे बने कुंआ में देखा. कुंए में दुर्गेश की पत्नि मृत अवस्था में पानी के ऊपरी हिस्से में तैरती दिखी. वहीं इस घटना की सूचना लांजी पुलिस को दी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पुलिस जांच के दौरान लांजी पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. वहीं महिला के शव का डाक्टर्स की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया. जिसमें खुलासा हुआ कि महिला की मृत्यु पानी में डूबने से नहीं बल्कि हत्या करने बाद पानी में डाला गया है. पूछताछ के दौरान संदिग्ध पति दुर्गेश बिसेन के विरुद्ध लांजी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया.

आरोपी पति दुर्गेश बिसेन हत्या का खुलासा होने पर घर और गांव छोड़ने की तैयारी करने लगा, जिसे मुखबिर सूचना पर पुलिस ने 7 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

आरोपी पति गिरफ्तार

मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 दिसंबर को बोरीकला में महिला का शव कुंए में मिला था. जांच में पाया गया कि महिला की हत्या उसल के पति ने ही की थी. आरोपी पति ससुराल से दहेज लाने का दबाव बना रहा था. जब पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी तो हत्या कर कुंए में फेंक दिया. वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नेहरू-गांधी भी थे प्रयागराज की इस कचौड़ी के दीवाने, महाकुंभ में आप भी लें इसका स्वाद     |     देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से घर से आई बदबू तो हुआ खुलासा     |     आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल किया तो पुलिस ने पहुंचाया     |     दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, बहाली के लिए मांगे थे रुपये     |     जमीन के टुकड़े के लिए रिश्तों का कत्ल, बड़े पापा ने भतीजे को उतार दिया मौत के घाट     |     सिंगरौली में ढाबे के बंद कमरे में मिले दो शव, फैली सनसनी ,पुलिस ने कही ये बात     |     ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे मामा – भांजे, पोल से टकरा गई कार, दर्दनाक मौत     |     कटनी में ATM ब्लास्ट से होटल में लगी भीषण आग, 15 जनवरी को होना था उद्घाटन     |     तेंदुआ के मुंह से पोती को निकाल कर ले आई दादी, घायल का इलाज जारी     |     शहडोल में देर रात अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया भालुओं का झुंड, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम     |