बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोठी बाजार क्षेत्र में आने वाले आजाद वार्ड में एक वकील के घर अचानक 10 फीट लंबा अजगर निकल गया, घनी आबादी वाले क्षेत्र में अजगर को देखकर लोग हैरान हो गए थे। अजगर का रेस्क्यू किया गया है, अजगर की लंबाई 10 फीट और वजन करीब 12 किलो था घर में मौजूद महिलाओं ने दीवार के ऊपर अजगर को देखा था। वहीं मकान मालिक वकील नौशाद खान का कहना है कि तत्काल इसकी सूचना सर्पमित्र शेख गुलामुद्दीन को दी गई।
जिसके बाद सर्पमित्र विशेषज्ञ मौके पर पहुंचा और आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। सर्प विशेषज्ञ का कहना है कि अजगर जहरीला सांप नहीं होता है पर इसके काटने के बाद खून तेज रफ्तार से निकलने लगता है। इससे किसी भी व्यक्ति के शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है, उन्होंने बताया कि घनी आबादी में यह अजगर नाली के जरिए पहुंचा होगा।