राजगढ़। मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, 25 लाख रुपए की स्मैक के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस कार्रवाई को सारंगपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। दरअसल, गुलावता पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया था जिसमें 3 लोग सवार थे, जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 250 ग्राम स्मैक मिली है।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य युवक को भी आरोपी बनाया है और उसके कब्जे से कार जब्त की है, पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई स्मैक की कीमत 25 लाख रुपए है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।