दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद बुर्जुगों के लिए दिल्ली सरकार संजीवनी योजना लेकर के आएगी. इसमें 60 साल के ज्यादा के उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा. इसमें कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद यह योजना लागू होगी.
मुफ्त होगा इलाज, कोई लिमिट या श्रेणी नहीं
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है 100 बीमारियां घेर लेती है. फिक्र होती है कि इलाज कैसे करेंगे. कई बार बच्चे मां बाप का ख्याल नहीं रखते. जैसे लक्षण जी संजीवनी बूटी लेकर आए थे. वैसे ही दिल्ली में सरकार बनने के बाद बुर्जुगों के लिए दिल्ली सरकार संजीवनी योजना लेकर के आएगी. इसमें मुफ्त इलाज होगा. कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है.
सरकार बनते ही लागू होगी यह योजना- केजरीवाल
दिल्ली के 60 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए कोई कैप नहीं होगी. केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनते ही आपके लिए ये योजना लेकर के आएंगे. जल्दी ही आपके घर पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगी. आप बस अपना आशीर्वाद बनाए रखना. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था. इसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलेंगे.