छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ट्यूबवेल में आग लगने का मामला सामने आया है, जिसमें लगातार आग लगी हुई है और आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रहीं हैं। बोरवेल में आग लगने से इलाके में दहशत और भय का माहौल है। ट्यूबवैल में लगी आग को 24 घंटे से भी ज्यादा हो गया है और पिछले 2 दिनों से लगी हुई है। मामला छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का है। जहां गांव के किसान खुशहाल पटेल के खेत के बोर में यह आग लगी हुई है और लगातार जल रही है जिसे तकरीबन 2 दिन हो चुके हैं।
●किसान ने बताया..
मामले में जब किसान खुशीराम पटेल से बात की तो उसका कहना है कि मेरे खेत में पिछले 9-10 सालों से यह बोर है और लगातार चालू है, उसमें पम्प डला है और वह पानी देता है पर कभी ज्ञानत नहीं हुआ कि इसमें से गैस निकलती है। वह भी ज्वलनशील, यह तब पता चला जब बोर के कनेक्शन में स्पार्किंग हुई और आग लग गई इस आग में मेरा पम्प, पाईप, वायर पूरी तरह जल गया यह आग लगातार जल रही है इसे बमुश्किल बोरा, फट्टी, गद्दे डालकर बुझाया है। घटना और मामले की सूचना थाने को दे दी है, पुलिस आई थी जांच कर चली गई है। उसके बाद से अब तक कोई नहीं आया, आग का अभी भी खतरा बना हुआ है।
वहीं जब किशनगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी से बात की तो उनका कहना है कि हम गये थे जांच की तो ऐसा लगता है कि उस बोर में से पानी के साथ-साथ गैस निकल रही है जो ज्वलनशील है। हालांकि इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है हमने उनसे बोर के आसपास न आने और दूर रहने की समझाइश दे दी है। मालले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और तहसीलदार को दी है वह आगे की जांच कार्यवाही करेंगे।