भागलपुर के सुल्तानगंज में कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में अजीबोगरीब घटना घटी. दो छात्राएं एक चिट्ठी लिखकर स्कूल से भाग गई. चिट्ठी में छात्राओं ने लिखा है कि “मेरी जिंदगी है मैं खुद जीना चाहती हूं.. परिवार का डर है. इसलिए हमारा यहां से भागना जरूरी है”. इस चिट्ठी को पढ़कर स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से हैरानी में है. गायब होने वाली एक छात्र 9वीं और दूसरी छात्र 10वीं क्लास की है. बता दें कि जब स्कूल में प्रार्थना हो रही थी. इसी दौरान गिनती में 55 छात्राओं की जगह केवल 53 छात्राएं ही मौजूद थी.
घटना की सूचना प्रभारी प्रबंधक ज्योति कुमारी ने बीआरसी और पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्राएं कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में एक ही कमरे में रहती थी. रात साढ़े नौ बजे तक दोनों कमरे में ही थी. साथी छात्रा ने बताया कि उन दोनों में एक छात्र छोटा मोबाइल चर्च करती दिखी थी, तो प्रबंधक ने उसके मोबाइल को जब्त कर स्विच ऑफ कर दिया था.
लड़कियों के कमरे से मिला पत्र
10वीं की छात्रा पिछले कई दिनों से छुपते-छुपाते मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थी, लेकिन इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को नहीं थी. छात्राओं के भगाने के बाद उनके कमरे से एक पत्र भी मिला है, जिसमें लिखा गया है कि मैं रानी कुमारी और गीता कुमारी (काल्पनिक नाम) हॉस्टल छोड़कर जा रही हूं.. बहुत दूर. कृपया मुझे खोजने की कोशिश नहीं कीजिएगा. मेरी लाइफ है मैं खुद जीना चाहती हूं. हमें माफ कर दीजिएगा..सॉरी.
‘मैं परिवार के डर से जा रही हूं’
हॉस्टल से नहीं भागना था, मजबूरी थी इसलिए मैं भाग निकली. मैं परिवार के डर से जा रही हूं. इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद पुलिस सहित स्कूल प्रबंधन दंग रह गए. छात्रा के कमरे से मिले मोबाइल के आधार पर एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. स्कूल से भागने वाली दसवीं की छात्रा की बड़ी बहन भी इसी स्कूल में कार्यरत है. उसने बताया कि मेरी बहन की शादी होने वाली है. तिलक भी हो गया है, और वह उससे खुश भी थी.
मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी
प्रभारी प्रबंधक ज्योति कुमारी ने बताया कि कुछ महीने से सीसीटीवी खराब है. जिसे ठीक करने के लिए मिस्त्री को कहा गया था. छात्रावास के अंदर गार्ड को भी जाने की अनुमति नहीं है. आशंका है कि दोनों छात्राएं छात्रावास से सटे अमरूद के पेड़ पर चढ़कर दीवार फांदकर भागी है. छात्राओं के गायब होने की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई. सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली.
वहीं दूसरी ओर पुलिस छात्रावास से सटे आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सुल्तानगंज थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रिया रंजन ने बताया कि दोनों छात्राओं की तलाश की जा रही है.