ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बेटी की शादी करने गए बैंक कर्मचारी के सूने घर में लाखों रुपए की चोरी हो गई है, बताया जा रहा है कि चोर 2 लाख रुपए कैश और सोने चांदी के जेवर लेकर गायब हो गए। यह घटना ग्वालियर के मामा का बाजार हैदरगंज की है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल माधवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करना शुरू कर दिए हैं।
हैदरगंज की रहने वाली शहनाज बानो पत्नी अब्दुल मजीद ने शिकायत कर बताया है कि 17 दिसंबर को उनकी बेटी की शादी का कार्यक्रम हरे शिव गार्डन लक्ष्मीगंज से आयोजित था, पूरा परिवार शादी के कार्यक्रम में मौजूद था और घर पर ताला लगा हुआ था।
इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। घटना का पता तब चला जब सभी लोग घर पर वापस आए तो नगदी और जेवर गायब थे मामले का पता चलते ही पुलिस पहुंच गई थी और पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।