हिंदू धर्म में महाकुंभ बहुत पवित्र पर्व माना जाता है. महाकुंभ में शामिल होने के लिए करोड़ों लोग पवित्र घाटों पर पहुंचते हैं. इस बार भी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भी करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. पौष पूर्णिमा यानी कल से महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है और महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को किया जाएगा. अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं और त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाने वाले हैं, तो कुछ चीजें आपको प्रयागराज से जरूर लानी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि इन चीजों को घर लाने से ग्रह दोष दूर होते हैं और वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है.
घाट की पवित्र मिट्टी
गंगा घाट की मिट्टी को बहुत शुभ और पवित्र माना गया है. अगर आप महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको गंगा घट से मिट्टी घर जरूर लानी चाहिए. इस मिट्टी को आप तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं या पूजा स्थल के पास रख सकते हैं. घर में पवित्र घाट की मिट्टी का होना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर के वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है.
त्रिवेणी घाट का जल
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. साथ ही, आपको त्रिवेणी घाट के जल को भी अपने घर लाना चाहिए. इस जल को घर में रखने से ग्रह दोष और वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. इस जल का इस्तेमास आर धार्मिक कार्यों के दौरान कर सकते हैं. त्रिवेणी घाट के जल को नहाने के पानी में मिलाने से मानसिक शांति मिलती है.
तुलसी माला और रुद्राक्ष
हिंदू धर्म में रुद्राक्ष और तुलसी माला को बेहद पवित्र माना जाता है. प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद इन चीजों को घर जरूर लेकर आना चाहिए. रुद्राण और तुलसी की माला घर लाने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है. अगर आपको किसी साधु संन्यासी से रुद्राक्ष मिल जाए तो समझ लीजिए आपके जीवन के कष्ट दूर हो गए हैं.
महाकुंभ से लाएं भोग
प्रयागराज में त्रिवेणी घाट पर कई पवित्र मंदिर भी हैं. कुंभ में स्नान करने के बाद इन मंदिरों के दर्शन करने से यात्रा पूरी मानी जाती है. आपको भी पवित्र स्नान करने के बाद किसी न किसी मंदिर जाना चाहिए और वहां का भोग घर लाना चाहिए. महाकुंभ के दौरान मंदिरों के भोग को दिव्य भोग कहा जाता है और इस भोग को घर लाना फलदायक माना जाता है.
घर लाएं घाट के पुष्प
महाकुंभ से पुष्प घर जरूर लाने चाहिए. त्रिवेणी घाट पर या किसी मंदिर में पुष्प आपको मिल जाएंगे. वहीं, किसी साधु-संत से अगर पुष्प मिल जाए तो यह और भी शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाकुंभ से लाए गए पुष्प से घर में सुख-शांति आती है. साथ ही, घर के ग्रह दोष दूर होते हैं.