उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी सेवाराम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का मास्टरमाइंड एक दांतों का डॉक्टर है. जिसने एक महिला ओर अपने दो साथियों के साथ मिलकर सर्राफा कारोबारी की गला घोंट कर हत्या कर दी थी. डॉक्टर और उसके दो साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जबकि महिला अभी फरार बताई जा रही है.
मंडी थाना इलाके के खटीकों वाली गली में 6 जनवरी को सर्राफा व्यापारी बुजुर्ग सेवाराम का शव उनके घर में संदिग्ध हालात में मिला था. मृतक के गले पर कई निशान थे. इसके अलावा घर का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था. प्रथम दृष्टया पुलिस को लग रहा था कि लूट के बाद ही सेवाराम की हत्या की गई. मौके पर मिले कुछ सबूतों ओर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
इसी बीच देर रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग मंडी इलाके के एक आम के बाग में जमा है. पुलिस ने आम के बाग की घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और लाखों की नकदी बरामद हुई. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो जो सच सामने आया वो वो चौंकाने वाला था. पुलिस के हत्थे चढ़े मसूद उर्फ डीसी महबूब ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग सेवा राम की गला दबाकर हत्या की थी.
दोस्तों के साथ मिलकर की प्लानिंग
पेशे से दांत के डॉ. महबूब ने पुलिस को बताया कि वो कई सालों से सेवाराम को जानता था और उसके घर उसका आना जाना था. चूंकि उसे पता था कि सेवाराम घर में अकेले रहते हैं और उनके पास सोने चांदी के अलावा लाखों की नकदी हमेशा रहती है. उसने अपने दो साथियों अमित रोहिला और शान अली के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी सेवाराम को लूटने का प्लान बनाया. इस प्लान में उन्होंने आशा चावला नाम की एक महिला की भी मदद ली.
डॉ महबूब ने सेवाराम को महिला से दोस्ती कराने का लालच दिया और 5 जनवरी को वो महिला आशा चावला और अपने साथियों अमित और शान के साथ सेवाराम के घर पहुंचा. पहले तो सभी ने खाना खाया उसके बाद मालिश करने के बहाने सर्राफा व्यापारी सेवाराम की गला दबाकर हत्या कर दी. घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी लूट कर वहां से फरार हो गए. आरोपियों ने आशा को उसका हिस्सा देकर उसे वापिस देहरादून भेज दिया. देर रात जब तीनों एक आम के बाग में बैठकर अपना हिस्सा बांट रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से दस किलो चांदी ओर चार किलो सोने के साथ-साथ एक लाख बीस हजार की नकदी भी बरामद की है.
ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
सहारनपुर के एसपी सिटी व्योम बिंदल ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि सेवाराम अकेले ही घर में रहते थे. उनके परिवार के अन्य लोग दूसरे क्षेत्र में रहते हैं. मृतक सेवाराम सोने चांदी के जेवरों के बदले ब्याज पर पैसे देने का काम किया करते थे. सेवाराम रात का खाना अपने बेटे के घर खाते थे. 5 जनवरी को सेवाराम ने बेटे के घर फोन करके अपनी बहु से बताया कि वो आज खाना खाने नहीं आएंगे.
अगले दिन 6 जनवरी को भी जब सेवाराम नहीं आए तो उनके भतीजे विशाल ने सेवाराम के घर जाकर देखा तो वो मृत मिले. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इसके अलावा आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों ओर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद देर रात मास्टरमाइंड डॉ महबूब और अमित रोहिला और शान अली को गिरफ्तार किया गया है. आशा चावला नाम की महिला देहरादून की रहने वाली है जो फरार चल रही है. उसे भी जल्दी ही अरेस्ट किया जायेगा.