महाकुंभ का आज पहला स्नान है. मकर संक्रांति पर अब तक ढाई करोड़ श्रद्धालु संगम तट पर गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. आस्था का सैलाब संगम तट पर उमड़ चुका है. इस बार महाकुंभ का भव्य और दिव्य स्वरूप दिखाई पड़ रहा है. इन सबके बीच महाकुंभ में साधु-संतों और बाबाओं ने भी अपनी ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया है. महाकुंभ में ऐसे भी साधु-संत और बाबा आए हुए हैं, जो कभी बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंजीनियर रह चुके हैं. मॉडलिंग की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है. देश के प्रतिष्ठित आईआईटी कॉलेजों से पढ़ाई की है.
इन्हीं में एक हैं ‘गोरख बाबा’, जिन्हें आईआईटियन बाबा के नाम से भी जाना जाता है. इनका असली नाम अभय सिंह है. ये हरियाणा के रहने वाले हैं. खास बात यह है कि इन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयर स्पेस और एयरोनॉटिकल स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इनकी अभय सिंह से ‘गोरख बाबा’ बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.
जब उनसे पूछा गया आप बोलते काफी अच्छा हैं. इससे लगता है कि आप काफी पढ़े-लिखे हैं. गोरख बाबा ने जब बताया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है तो कुछ देर के लिए रिपोर्टर चौंक जाता है. फिर जब उनसे पूछता है कि आप विज्ञान को छोड़कर अध्यात्म की तरफ कैसे आ गए तो उन्होंने कहा कि इससे अच्छा तो कुछ है ही नहीं. ज्ञान के पीछे चलते जाओ, चलते जाओ.. कहां जाओगे.
फोटोग्राफी भी सीखी
समाचार चैनल सीएनएन न्यूज18 के साथ बातचीत में गोरख बाबा ने बताया कि चार साल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने फोटोग्राफी करने की सोची. फोटोग्राफी में उनकी काफी रुचि थी. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उन्हें डिग्री की आवश्यकता थी. इस कारण उन्होंने एक वर्ष तक कोचिंग भी पढ़ाई की, ताकि उसकी फीस भर सकें.
बच्चों को फिजिक्स भी पढ़ाई
‘3 इडियट्स’ से तुलना करते हुए गोरख बाबा ने बताया कि वह हमेशा से जीवन में मतलब खोजना चाहते थे. यही वजह थी कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट होने के बाद फोटोग्राफी को अपनाया. उन्होंने कुछ समय तक बच्चों को फिजिक्स पढ़ाने का काम भी किया.
आखिर में उन्होंने अध्यात्म को अपना लिया और साधु बन गये. इस दौरान बाबा ने ये भी बताया कि उनका हमेशा से आधात्म की ओर झुकाव रहा है. ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने दर्शनशास्त्र का भी अध्ययन किया था. फिलहाल गोरख बाबा इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोग इनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.