विधानसभा चुनाव आते ही सभी दलों के जनप्रतिनिधि लगातार जनता से लोक लुभावने वादे कर रहे हैं, लेकिन यह वादे धरातल पर कितने कामयाब होते हैं उसी की एक झलक बेगुसराय के नावकोठी प्रखंड के महेश्वारा पंचायत में देखने को मिलती है l नावकोठी प्रखंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायत महेश्वरा में प्रदेश के चहुंमुखी विकास का पहिया रुका हुआ दिखाई पड़ रहा है। जिसके चलते महेश्वरा पंचायत वार्ड 3 एवं 4 की सैकरो ग्रामीणों को मुख्य मार्ग पर आने के लिए कच्चे रास्ते से होकर गुजरना ही पड़ रहा है। इस कच्चे रास्ते के हालात बद से बदतर हैं। आलम यह है कि स्कूली शिक्षा के लिए भी बच्चो को इसी रास्ते से होकर गुजरना परता है हालत तब और भी गंभीर हो जाते है जब नौनिहाल बच्चे बारिश के दिनों में भी इसी कच्चे रास्ते से होकर गुजरना परता है l ग्रामीणों का कहना है कि हजारों बार यहां जनप्रतिनिधि आए और पक्की सड़क बनाने का सिर्फ वादा सौंप कर चले गए। जमीन पर काम कोई नहीं करता नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं और फिर भूल जाते हैं।
बारिश के महीने के दौरान टूट जाता है संपर्क
ग्राम पंचायत महेश्वlरा के ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में हमारा मुख्य मार्ग से से संपर्क टूट जाता है जिसका कारण है यह कच्चा रास्ता सामान्य बरसात होने से यह रास्ता कीचड़ दलदल में तब्दील हो जाता है फिर न तो यहां से दो पहिया वाहन निकल पाते हैं और न ही चार पहिया। स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति में ग्रामीण काफी मुश्किल से सफर तय करते हैं। वार्ड 3 और 4 क्षेत्र में होने के कारण हो रहा भेदभाव l ग्राम पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि महेश्वारा पंचायत सभी जगह काम हुआ लेकिन इस सड़क पर अभी तक पंचायत प्रतिनिधियो का ध्यान नहीं गया है पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि पंकज महराज बताते है यह मार्ग वार्ड 3 और 4 को जोरता है जिसमे पंचायत की अच्छी खासी अवादी रहती है l प्रति दिन इस सड़क से सैकरो लोगो का आना जाना रहता है कच्ची सड़क रहने के कारन लोगो को काफी परेशानी होती है हमने कई बार इस सड़क को लेकर ग्राम पंचायत को अवगत कराया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला l कुछ और ग्रामीण की माने तो यह मार्ग लगभग 70 प्रतिशत आवादी को कवर करता है जो मुख्यतौर पर पावेर ग्रिड होते हुए आर सी एस कॉलेज होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुचता है लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशाशिनिक उदाशीनता के कारन यह आज तक नहीं बन पाया l इस सड़क के अभाव के कारन पंचायत का एक प्रसिद्ध विद्यालय हाई स्कूल नहीं बन पाया l