झारखंड के रांची में दो बहनों ने अपने ही अपहरण की साजिश रची और अपने प्रेमी के पास कर्नाटक भाग गईं, जब उनकी तलाश की गई. तब मामले का खुलासा हुआ. दरअसल 11 जनवरी को रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली दो बहनें रहनुमा परवीन और अमरीन परवीन गायब हो गईं. दोनों रांची के कांटा टोली स्थित मंगल टावर में आधार कार्ड में करेक्शन करने की बात कह कर घर से निकली थीं.
इसके बाद उन्होंने अपने पिता को फोन किया और कहा कि एक ऑटो वाला उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा है. उनका मोबाइल छीन रहा है और फिर फोन ऑफ हो गया. दोनों बहनों की लास्ट लोकेशन रांची के ओरमांझी क्षेत्र थी. इसके बाद परिजनों ने हिंदपीढ़ी थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया. रांची पुलिस के आईजी, एसएसपी समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मामले की तहकीकात में जुट गए.
कर्नाटक से मिलीं लड़कियां
मंत्री इरफान अंसारी समेत कई सरकार के नुमाइंदे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. दोनों बच्चियों को ढूंढने के लिए एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया. फिर पता चला कि जिन दो लड़कियों के अपहरण को लेकर बवाल मचा, उन दोनों लड़कियों का अपहरण हुआ ही नहीं था, बल्कि यह अपहरण की झूठी कहानी दोनों लड़कियों ने खुद ही रची थी. रांची पुलिस ने दोनों लड़कियों को कर्नाटक से पकड़ा. साथ ही एक युवक को भी उनके साथ पकड़ा गया.
पापा से फोन पर की थी ये बात
जिस युवक को पकड़ा गया. उसके साथ बड़ी बहन का प्रेम प्रसंग था. दोनों के रिश्ते के लिए परिवार वाले राजी नहीं थे. इसके बाद लड़कियों ने अपने ही अपहरण की फर्जी कहानी बनाई और युवक के साथ रांची से कर्नाटक फरार हो गईं. बड़ी बहन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर युवक से बात करती थी. अब पुलिस युवक और दोनों बहनों को कर्नाटक से रांची ले आई है. जांच में पता चला कि दोनों बहनों की इस साजिश में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का भी एक युवक शामिल था. उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.