वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शनिवार को कहा कि वह लागत में हुई बढ़ोतरी की वजह से अपने सभी उत्पादों के दाम में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। फॉरच्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसे लोकप्रिय मॉडलों की बिक्री करने वाली टीकेएम ने एक बयान में कहा कि उत्पादों की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने कहा कि सभी उत्पादों की कीमतें बढ़ाने का फैसला कच्चे माल की लागत में हुई वृद्धि की वजह से करना पड़ा है। कंपनी ने आगे कहा कि हालांकि, उसने ग्राहकों पर बढ़ती लागत का असर न्यूनतम रखने की पूरी कोशिश की है।
टोयोटा अपनी इस प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार को टोयोटा ग्लांजा ई सीएनजी के नाम से पेश कर सकता है। हालांकि अभी तक ऑटोमेकर ने अपनी इस सीएनजी वेरियंट कार की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि यह कुछ महीनों के अंदर शोरूम में नजर आ सकती है, पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद सीएनजी कार की मांग तेजी से बढ़ी है। इस कार में K सीरीज का ही इंजन नजर आएगा, जिसे हाल ही में लॉन्च हुई कार में नजर आया था।