इंद्र देव अब तो बरसो! बर्फ के पानी में बैठकर मनाया, जयपुर में बारिश के लिए पंडितों ने किया अनूठा प्रयोग
राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच अच्छी बारिश की उम्मीद और इंद्र देव के आशीर्वाद के लिए अनूठा यज्ञ किया गया. नौतपा के प्रचंड गर्मी ने पशु-पक्षी, जीव-जंतु के साथ ही इंसानों की हाल बेहाल करा हुआ है. इससे निजात पाने के लिए जयपुर के पंडितों ने अनूठा यज्ञ करके सूर्य देव से तपिश कम करने की प्रार्थना की है. इसके कई फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई पंडित बर्फ के ठंडे पानी में बैठकर पूरा-अर्चना और यज्ञ करते हुए नजर आ रहे हैं.
देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, कुछ राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. गर्मी के कहर से राजस्थान भी अछूता नहीं है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच गया. इस बीच जयपुर के पंडितों ने सूर्य देव से भीषण गर्मी कम करने को लेकर अनोखे तरीके यज्ञ करते हुए प्रार्थना की है. पंडितों ने ठंडे पानी और बर्फ से भरे टब में बैठकर यज्ञ किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.