Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1164

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1165

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1166

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1177
Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1164

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1165

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1166

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u304568464/domains/sunaminewstv.com/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/bs-theme-core/theme-helpers/template-content.php on line 1177

स्किन टाइप के मुताबिक कैसे चुनें मॉइस्चराइजर? एक्सपर्ट से जानें

2

स्किन केयर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाता है. इसमें एक मॉइस्चराइजर भी है. मौसम चाहे कोई भी हो इसका उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं. यह स्किन को मॉइस्चर यानी की नमी बनाए रखने और हाइड्रेट करने में मदद करता है. यह हर किसी के लिए बहुत जरूरी है. यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है. इसका उपयोग हमेशा मौसम और स्किन टाइप के मुताबिक करना चाहिए.

आजकल मार्केट में कई तरह के मॉइस्चराइजर उपलब्ध हैं. इसे लगाने से पहले चेहरा धोना चाहिए. लेकिन इससे फायदे पाने के लिए उसको अपनी स्किन और उससे जुड़ी परेशानी के मुताबिक सही मॉइश्चराइजर का चयन करना चाहिए. इसके बारे में जानते हैं एक्सपर्ट से की आपकी स्किन टाइप के मुताबिक कौन-सा मॉइस्चराइजर आपके लिए सही रहेगा.

ऑयली स्किन

दिल्ली के श्रीबालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट में सीनियर कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर विजय सिंघल ने बताया कि हर व्यक्ति की स्किन टाइप अलग होती है और उसी के मुताबिक मॉइस्चराइजर का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको ऐसे मॉइस्चराइजर चुनना चाहिए जो ऑयल-फ्री हो और जिसमें नॉन-कॉमेडोजेनिक (यानी पोर्स को ब्लॉक न करने वाला) गुण हों.

स्किन टाइप की पहचान कैसे करें

अगर आपको नहीं पता है कि आपकी स्किन का टाइप कौन सा है तो इसके लिए बेहद आसान तरीका अपनाया जा सकता है. हेल्थलाइन के मुताबिक एक टिशू पेपर लें और इसे कई बार फोल्ड कर लें. अब इसे चेहरे पर थोड़ी देर के लिए रखें और प्रेस करें. ऐसा करने से स्किन पर निकलने वाला ऑयल पेपर पर भी लगेगा. कागज पर लगे तेल से आप तय कर सकते हैं कि स्किन का टाइप कौन सा है.

ड्राई या सेंसिटिव स्किन

ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीमी और हेवी मॉइस्चराइजर बेहतर होता है, जिसमें शीया बटर, ग्लिसरीन या हाइलूरोनिक एसिड जैसे तत्व हों जो त्वचा की नमी को बनाए रखें. सेंसिटिव स्किन के लिए ऐसे मॉइस्चराइजर चुनें जिसमें खुशबू और केमिकल्स कम हों ताकि एलर्जी या जलन से बचा जा सके.

एक्ने-प्रोन स्किन

एक्सपर्ट का कहना है कि एक्ने-प्रोन स्किन यानी जिन लोगों को पिंपल्स या मुंहासे की समस्या रहती है. उन्हें लिए जेल-बेस्ड हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही, मौसम के हिसाब से भी मॉइस्चराइजर बदलना चाहिए, गर्मी में हल्का और सर्दियों में थोड़ा गाढ़ा सही रहेगा.

मॉइस्चराइजर का काम न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट करना है, बल्कि उसे बाहरी नुकसान से बचाना भी होता है. इसलिए अपनी स्किन टाइप और जरूरतों के मुताबिक सही मॉइस्चराइजर का चयन करना बहुत जरूरी है. अगर स्किन से जुड़ी परेशानी है और जरूरत पड़ने पर स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें.

स्किन टाइप को कैसे पहचानें?

स्किन टाइप को पहचानें के लिए चेहरे को साफ पानी से धो लें. इसके बाद क्रीम लगाकर उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. अगर स्किन अच्छी तरह से स्किन में एब्जॉर्ब हो गई है, तो इसका मतलब आपकी स्किन ड्राई हो सकती हैं. इसके अलावा क्रीम देर तक स्किन पर रहती हैं और हल्के पसीने के साथ निकल रही है, तो आपकी स्किन ऑयली हो सकती हैं.

इसके अलावा एक तरीका ये भी है कि चेहरे को क्लींजर से साफ या फिर फेस वॉश करें. इसके बाद तौलिए से हल्का थपथपाकर सुखा लें. अब मॉइस्चराइजर या टोनर चेहरे पर लगाएं. एक घंटे तक इंतजार करें. अगर स्किन पर ऑयल या फिर ड्राइनेस नहीं है, तो इसका मतलब आपकी स्किन नॉर्मल है. अगर ऑयल नजर आता है, तो स्किन टाइप ऑयली हो सकता है, खासकर टी-जोन के पास. अगर चेहरे पर ड्राइनेस हो रही है और साथ ही ऑयल नजर आ रहा है, तो आपका स्किन टाइप कॉम्बिनेशन है. अगर सही स्किन के बाद भी चेहरे पर खुजली, इरिटेशन या रेडनेस लग रही है, तो आपका स्किन टाइप सेंसिटिव है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.