फिर चर्चा में व्यापमं: PEB ने निरस्त किया नई एजेंसी का टेंडर, मई महीने में होने हैं 4 एग्जाम, परीक्षा पर संशय
भोपाल। विवादों से घिरा मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है। इस बार PEB ने नई एजेंसी का टेंडर रद्द कर दिया है। PEB ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजेंसी का टेंडर निकाला था। टेंडर निरस्त होने से मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षाएं अटक सकती हैं।
बता दें कि MP TET परीक्षा पर सवाल उठने के बाद मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नया टेंडर जारी किया था, लेकिन PEB ने नई एजेंसी का टेंडर निरस्त कर दिया। जबकि मई महीने में चार अलग-अलग एग्जाम होने हैं। ऐसे में टेंडर निरस्त होने से आने वाली परीक्षाओं पर संकट गहरा गया है।
मई माह में होने वाले एग्जाम
समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा2 . समूह-1 उप समूह-3 हॉउस कीपर,साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा
3 . कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा
समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा
PEB का विवादों से पुराना नाता
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड हमेशा विवादों में रहा है। चर्चित व्यापामं घोटाला किसी से छिपा नहीं है। हाल ही में हुए पुलिस भर्ती परीक्षा और शिक्षक पात्रता परीक्षा पर भी सवाल उठे थे। साल भर पहले कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में भी अनियमितता की बात सामने आई थी।