लुधियाना: पिछले चार महीनों में यूं बढ़ा संक्रमणमास्क को लेकर न करें लापरवाही, दूरी का रखें ख्यालजून के 15 दिनों में सिर्फ 29011 ने ही लगवाई वैक्सीनशहर में 115 दिन बाद कोविड के संक्रमित 20 से ज्यादा मिले हैं। 20 फरवरी को जिले में 29 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। उसके बाद बुधवार को इतने संक्रमित मिले हैं। बुधवार को 22 संक्रमितों में से लुधियाना के 17 मरीज और बाहरी जिलों के हैं। एक्टिव केसेस तो जिले में जहां 85 हो चुके हैं।अब तक 110053 संक्रमित मिल चुकेवहीं, संक्रमण दर भी 1.01 फीसदी के पार हो चुकी है। 24 फरवरी को लुधियाना के 90 एक्टिव केस थे इसके बाद संक्रमितों की गिनती और एक्टिव केसेस में भी गिरावट होती रही। जोकि अब फिर से बढ़ रहे हैं। फरवरी के बाद जिले में संक्रमण दर 1 फीसदी के पार गई है। लुधियाना के अब तक 110053 संक्रमितों में से 107671 स्वस्थ हो चुके हैं। अन्य जिलों के अब तक 14781 मरीजों में से 5 एक्टिव केस हैं।जून के 15 दिनों में सिर्फ 29011 ने ही लगवाई वैक्सीनजून के 15 दिनों के दौरान जिले में सिर्फ 29011 लाभार्थियों ने ही वैक्सीन लगवाई है। इसमें 4604 ने पहली, 19373 ने दूसरी डोज लगवाई है। 5034 ने बूस्टर डोज लगवाई है। इन 15 दिनों में बच्चों व किशोरों की वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बेहद कम रही है। 12-14 साल के 2753 बच्चों ने पहली और दूसरी डोज लगवाई। जबकि 15-17 साल के 2857 किशोरों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई है।
Breaking