WhatsApp ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर जारी करना शुरू कर दिया है। नए प्राइवेसी फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन को चुनिंदा लोगों से छिपा सकेंगे। इस फीचर को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था औaर अब इसे सभी के लिए जारी किया जा रहा है। बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्रॉयड के चैट को आईफोन में ट्रांसफर करने की सुविधा दी है।WhatsApp ने नए फीचर के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। पहले एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग्स में Everyone, My Contacts और Nobody का विकल्प दिखते थे और अब चौथे विकल्प के रूप में My Contacts Except को जोड़ा गया है। इस विकल्प पर क्लिक करके यूजर्स को खास कॉन्टेक्ट को चुन सकते हैं जिन्हें प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन नहीं दिखेगा।इससे पहले यदि किसी का कॉन्टेक्ट नंबर फोन में सेव है तो वह आपकी प्रोफाइल फोटो को देख सकता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसी स्थिति में प्रोफाइल फोटो को छिपाने के लिए नंबर को डिलीट करना होता था या फिर ब्लॉक करना होता था।
Breaking