चंडीगढ़: संगरूर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया। उनके साथ मौजूद पंजाब के सीएम भगवंत मान, रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा और अन्य।संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरी ताकत झोंक रखी है। शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संगरूर पहुंचे। संगरूर में CM भगवंत मान के साथ उन्होंने व्यापारियों से बात की।इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि मैं पहले कहीं जाता था तो लोग दिल्ली जैसे काम के बारे में पूछते थे। मैं थोड़े दिन पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश गया था तो अब लोग पूछने लगे हैं कि दिल्ली और पंजाब जैसे काम कराओगे। 3 महीने में सरकार ने शानदार काम किया है। पंजाब में रिश्वतखोरी बंद हो गई है। सिसोदिया के बाद परसों अरविंद केजरीवाल संगरूर में प्रचार करने आएंगे।व्यापारियों से बात करते सीएम भगवंत मान।घर बैठे होंगे व्यापारियों के काम : मानइस दौरान CM भगवंत मान ने कहा कि अब व्यापारियों को चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU), टैक्स और फायर ब्रिगेड NOC जैसे काम के लिए पोर्टल जारी करेंगे। किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं। 10 मिनट में उसी पर मंजूरी आ जाएगी।सरकारी कर्मचारियों को अब चला वेतन का पतामान ने कहा कि कई सरकारी कर्मचारी कह रहे हैं कि अब पता चल रहा कि हमारी सैलरी कितनी है। पहले ऊपरी कमाई से काम चल रहा था। अब कर्मचारियों को सिर्फ वेतन मिलेगा। ऊपर की कमाई नहीं करने देंगे।
Breaking