भारत ने चौथे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। चौथे मुकाबले में भारत के लिए 37 साल के दिनेश कार्तिक ने अहम पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत भारत ने एक टक्कर देने लायक स्कोर खड़ा किया। कार्तिक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक वक्त 13 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाए थे और चार विकेट गंवा दिए थे। ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई।
Breaking