पटना-पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में लगातार धमाके के लिए साजिशें रच रहा है। दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के चंद दिन बाद ही बिहार-उत्तर प्रदेश के मजदूरों से भरी ट्रेन उड़ाने की नई साजिश का खुलासा हुआ है,इसके पीछे भी आईएसआई का हाथ होने की खुफिया इनपुट के बाद बिहार पुलिस अलर्ट पर है, खासकर रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है, जिला पुलिस को जीआरपी और आरपीएफ के साथ तालमेल बैठाते हुए अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश बिहार पुलिस मुख्यालय ने दिए है,
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेसियों को यह इनपुट मिले है कि आईएसआई ने पंजाब स्थित अपने एजेंट से संपर्क साधा है,एजेंट को निर्देश दिए गए हैं वह ऐसे ट्रेनों को निशाना बनाए जिसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर आते-जाते हैं, धमाके के लिए टाइमर और बम मुहैया कराने की बात आईएसआई द्वारा कही गई है, एजेंट की जिम्मेदारी सिर्फ टाइमर और बम को तार से जोड़कर धमाका कराने की है,भारतीय खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि आईएसआई मजदूरों से भरे ट्रेन में धमाका कराकर जानमाल की क्षति के साथ विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करना चाहता है, पाकिस्तनी खुफिया एजेंसी की इस साजिश को देखते हुए बिहार पुलिस चौकन्नी हो गई है, विशेषकर रेल पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, इसके साथ ही जिला पुलिस को रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा इंतजामों को सुनिश्चित करने को कहा है,दरभंगा स्टेशन पर 17 जून को एक पार्सल में धमाका हुआ था, इस धमाके के पीछे आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम सामने आया है, आईएसआई के इशारे पर लश्कर के इकबाल काना ने इसकी पूरी साजिश रची थी,एसआईए ने इस मामले में सिकंदराबाद से नासिर और इमरान के अलावा उत्तर प्रदेश के शामली से सलीम हाजी और कफिल को गिरफ्तार किया है।