Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
एक मिशन, एक सिग्नल और 3 आतंकी… 98वें दिन बाद पहलगाम का बदला कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन, करतारपुर साहिब… पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतिया... ट्रंप ने 29 बार सीजफायर का दावा किया, दम है तो पीएम मोदी बोल दें कि झूठ है: राहुल गांधी UP में सरकारी स्कूलों को बंद करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद संजय सिंह, फैसले को दी चुनौती न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई ... शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, सर्वे में 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग ‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब त... ‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोल... ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया

सान‍िया मिर्जा का Bossy Look अंदाज छीन रहा है फैंस का चैन करार

0 43

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक संग निकाह रचाने वाली सानिया मिर्जा अब आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों का केंद्र बनी रहती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल सानिया मिर्जा ने एक बेहद क्यूट बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद सानिया ने अपनी फिटनेस के ऊपर बहुत काम किया। एक बार फिर से सानिया अपना पहले जैसा लुक पाने में कामयाब रहीं। बता दें कि इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैैं, जिन्हें फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

जी हां, बता दें कि इन दिनों सानिया अपने फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट से सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं। सानिया की नई तस्वीरों में उनका ग्लैमरस अवतार साफ नजर आ रहा है। बीते दिनों इंग्लैंड में फैमिली संग हॉलिडे एन्जॉय करने के बाद सानिया मिर्जा अपने काम पर वापस लौट चुकी हैं, हाल ही में सानिया मिर्जा ने एक इवेंट अटेंड किया। इस इवेंट में सानिया ऑलिव ग्रीन पैंट के साथ मैचिंग जैकेट में नजर आईं, सानिया ने ऑलिव ग्रीन आउटफिट के साख ऑरेंज टी शर्ट पहनी हुई है।

सानिया का ये लुक काफी स्टनिंग हैं, सानिया ने अपने बालों को पोनी स्टाइल में बांधा हुआ है। मिनिमल मेकअप और सिल्वर ईयररिंग में सानिया बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। वहीं, दूसरी लुक में सानिया सिल्वर मेटैलिक टॉप के साथ प्रिंटेड जैकेट में नजर आ रही हैं। सानिया ने अपनी इस लुक को ब्लैक पैंट और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया है, बालों में सानिया ने मेसी हेयर बन बनाया हुआ है, इस लुक में भी सानिया काफी स्टनिंग लग रही हैं।

इवेंट की तीसरी लुक में सानिया व्हाइट टी शर्ट के साथ पेस्टल पिंक जैकेट पहने दहुए दिखाई दे रही हैं। सानिया ने इस लुक के साथ अपने बालों में हाफ हाई बन बनाया हुआ है, पिंक लिपस्टिक और हूप्स ईयररिंग पहने सानिया इस लुक में भी गजब ढा रही हैं। इस फोटो में सानिया व्हाइट और ब्लू शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। सानिया इस ड्रेस के साथ व्हाइट हाई हील्स कैरी की हुई हैं, इस लुक में भी सानिया काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.