गोपालगंज। भोरे में बाइक सवार बदमाशों के हौसले बुलंद- मिश्रा इंटरप्राइजेज से दिनदहाड़े तीन लाख 94 हजार की लूट।
मुकेश कुमार।
बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों का हौसला सातवें आसमान पर है, महज 48 घंटे के अंदर गोपालगंज पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशो ने लूट की दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है, क्राइम कंट्रोल के दावे करने वाली गोपालगंज पुलिस भी अब लग रहा है, कि बदमाशों के आगे घुटने टेक गई है, और अपराधी हर 24 घंटे के अंदर कोई बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर, बड़ी ही आसानी से निकल जा रहे हैं घटना फिर गोपालगंज के
भोरे थाना इलाके का है जहां मिश्रा इंटरप्राइजेज के संचालक विकास मिश्रा से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वारदात भोरे बाजार स्थित भारत पेट्रोलियम के ठीक सामने की है,
बता दे की मिश्रा इंटरप्राइजेज के संचालक विकास मिश्रा भोरे थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव बैंक के नीचे एयरटेल पेमेंट बैंक फिनो बैंक के नाम से एक दुकान चलाते है,
जो शारीरिक रूप से विकलांग है,सुबह 8:00 बजे वह अपने घर बड़हरा से तीन पहिया गाड़ी से सवार होकर भोरे बाजार स्थित अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहे थे, कि इसी बीच भोरे थाना इलाके विजयीपुर पथ के भारत पेट्रोलियम के समीप, एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए बीच रास्ते में घेर लिया, और सर पर पिस्तौल लगा रुपए से भरा बैग छिनने लगे,
विरोध करने पर बदमाशों ने इन पर फायरिंग भी की लेकिन गोली मिस हो गई,गोली मिस होने के बाद बदमाशो ने पिस्टल की बट से सिर पर वार कर पूरी तरह से जख्मी कर दिया, और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गये, जिसमें तकरीबन 3 लाख 94 हजार रुपया नगद कैश सहित मोबाइल सिम कार्ड और गाड़ी के कागजात बैग में
जिसे लुटेरे अपने साथ लेकर चले गये,वही स्थानीय लोगो की मदद से जख्मी को रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया गया, मामले में भोरे थाना अध्यक्ष सुबास सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है,बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।