घर में मौजूद हर एक चीज के अलावा हर कोने से सकारात्मक या फिर नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। इस एनर्जी का असर व्यक्ति के जीवन पर सबसे अधिक पड़ता है। कई बार घर में वास्तु दोष न होने के कारण सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं अगर घर में थोड़ा सा भी वास्तु दोष हुआ, तो व्यक्ति की तरक्की, सुख-समृद्धि, धन पर बुरा असर पड़ता है।
घर की पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा में कभी भी दर्पण नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इसका असर घर में रहने वाले लोगों पर बुरा पड़ता है। इसके कारण रिश्तों में दरार आती है और कलह मची रहती है।
अगर घर में मौजूद शीशा जरा भी टूट गया है, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। क्योंकि इससे निगेटिव एनर्जी अधिक उत्पन्न होती है।
किचन में बिल्कुल भी दर्पण नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इससे घर में निगेटिव एनर्जी अधिक प्रवेश करती है।
घर में मौजूद दर्पण को हमेशा साफ रखना चाहिए। गंदा दर्पण नकारात्मक ऊर्जा बढाता है।
बेडरूम में शीशा लगा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि वह बेड के सामने बिल्कुल भी न हो। यानी सोते समय शरीर का एक भी अंग उसमें नहीं दिखना चाहिए। क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखें। अगर सोते समय आपके सामने शीशा पड़ रहा है, तो उसे किसी कपड़े से ढक दें। इससे प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है।
घर में शीशा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह एक-दूसरे के सामने न हो। क्योंकि ऐसा होने से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।