अमृतसर: तरनतारन रोड पर सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस।पंजाब के अमृतसर जिले में नशा खरीदने व तस्करी करने की वीडियो लगातार वारयल हो रही थीं, जिन्हें देखते हुए पुलिस हरकत में आई। गुरुवार सुबह पुलिस ने एक साथ तीन जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। लोगों के घरों में, रास्तों पर जा रहे लोगों और वाहनों की चैकिंग की। अभी तक चार आरोपियों को तकरीबन 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 8 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।नहर के किनारों पर सर्च करते हुए पुलिस।अमृतसर जिला पुलिस ने तरनतारन रोड पर गुरु अर्जन देव नगर, नहर के करीब व फाटक और सी-डिविजन एरिया के अंतर्गत आने वाले गुज्जरपुरा एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। तकरीबन 300 के करीब पुलिसकर्मी इस समय घर-घर की तलाशी ले रहे हैं। पुलिस ने लोगों से नशा बेचने वालों की जानकारी सांझा करने की भी अपील की है। पुलिस का कहना है कि अगर अमृतसर में नशा खत्म करना है तो लोगों को साथ देना होगा।स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस।नशा तस्कर के घर से मिले 8 मोबाइलDCP मुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि सर्च ऑपरेशन में अभी तक 4 लोगों को 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एक तस्कर भी गिरफ्तार किया है, जिस पर पहले से मामले दर्ज हैं। आरोपी के घर से 8 के करीब मोबाइल मिले हैं, जिसे नशा करने वाले आरोपी के पास छोड़ जाते थे। इस साल पुलिस ने पिछले साल के मुकाबले डबल रिकवरी की है और दोगुनी संख्या में तस्करों को पकड़ा है।सर्च के दौरान तैनात पुलिस।आने वाले दिनों में तेज की जाएगी सर्चDCP मुखविंदर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में सर्च ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा। इसके लिए खास प्लान तैयार किया गया है। बिना लोगों को बताए एरिया को घेर कर सर्च किया जाएगा, ताकि तस्करों को भागने का मौका न मिल सके।
Breaking