Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

भाजपा विधायक की पुत्री साक्षी मिश्रा अब इंस्टाग्राम पर सक्रिय : अब अभि की टाइग्रेस

0 39

बरेली। घर से भागने के बाद प्रेमी अजितेश कुमार से विवाह करने वाली भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सुरक्षा मिलने पर अब साक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनाया है।

साक्षी मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर लगाई पति के साथ फोटो लगाई है। सीनूअभि09 नाम से बने इस पेज पर साक्षी ने अपने नाम के सामने लिखा है अभि की टाइग्रेस। हाईकोर्ट ने साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी को वैध माना और पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया। दोनों को सुरक्षा मिल चुकी है। घर से भागने के बाद अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां करने के बाद साक्षी मिश्रा फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।

बरेली के बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उसके प्रेमी अजितेश कुमार की लव स्टोरी से शायद ही अब कोई अंजाम होगा। सोशल मीडिया पर अपने दो वीडियो डालकर दोनों खबरों में छा गए। यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी को वैध माना और पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया। दोनों को सुरक्षा मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर छा जाने के बाद साक्षी मिश्रा फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।

इंस्टग्राम पर बनी अभि की टाइग्रेस

विधायक पापा के माफी देने के बाद इंस्टग्राम एकाउंट पर साक्षी ने अपने पति के साथ डीपी लगाई हैं। उन्होंने खुद को अभि की टाइग्रेस बताया है। साक्षी ने इंस्टग्राम पर अपना यह नया एकाउंट ‘सीनूअभि’ के नाम से बनाया है।

गौरतलब है कि बरेली के बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी 03 जुलाई को घर छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने गैर जाति के अजितेश से प्रेम विवाह कर लिया था। दस जुलाई को साक्षी ने वीडियो के जरिए जान को खतरा होने की बात कही। 11 जुलाई को साक्षी ने दूसरा वीडियो वायरल किया। इसमें उन्होंने पापा विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और विधायक के करीबी राजीव राणा से अपनी जान को खतरा बताया था। इस वीडियो को वायरल होने के बाद ही मामले को हाईप मिला।

फेसबुक पर खुद को बताया पप्पू भरतौल की बेटी

फेसबुक पर उसने खुद को मनमर्जी क्वीन और पप्पू भरतौल की बेटी बताया है। शीनू मिश्रा के नाम से फेसबुक पेज पर वह अब भी परिवार के साथ पुरानी फोटो पोस्ट कर रही है। मंगलवार को साक्षी ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उसने रक्षाबंधन को लेकर एक पोस्ट डाला है।

लिखीं इमोशनल पोस्ट

साक्षी ने लिखा है, भाई कभी आई लव यू नहीं बोलते, कभी प्यार से बात नहीं करते, लेकिन सच तो यह है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार सिर्फ भाई ही करते हैं। इसके साथ ही साक्षी ने अपने परिवार के साथ कुछ पुराने फोटो भी पोस्ट किए और सभी पर इमोशनल मैसेज लिखे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.