अंबाला। हरियाणा के अंबाला में शादी के 2 साल बाद विवाहिता ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवक ने पुलिस को शिकायत सौंप ढूंढने की गुहार लगाई है।युवक ने बताया कि अगस्त 2020 में उसने हिमाचल प्रदेश के गांव बारो निवासी युवती के लव मैरिज की थी। शादी के लिए उसका परिवार पूरी तरह सहमत था, लेकिन उसकी पत्नी के मायके वाले शादी में शामिल नहीं हुए थे।युवक ने बताया कि वे एक-दूसरे को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। उसने अपनी पत्नी पर कभी रोक-टोक नहीं लगाई। कभी तकरार भी नहीं हुई। बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके में अपने भाई-भाभी से फोन पर बातचीत करती थी।22 सितंबर की रात को वह अपने पिता के साथ फास्ट फूड की रेहड़ी पर काम कर रहा था। इस दौरान घर से फोन आया कि उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है।युवक बोला- मैं हैरान हूं, पत्नी क्यों छोड़कर गईनारायणगढ़ थाना पुलिस को सौंपी शिकायत पर युवक ने बताया कि उसकी पत्नी बहुत खुश थी। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी और न ही उनके बीच में कोई मन-मुटाव था। उसकी पत्नी के ऐसे चले जाने से वह हैरान है। बताया कि उसकी पत्नी का फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Breaking