नई दिल्ली । आगामी 26 सितंबर को मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी नई विटारा को माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश करने वाली है। इसे मारुति के नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा। ग्रैंड विटारा 6 ट्रिम्स में सेल के लिए अवेलेबल होगी। नई ग्रैंड विटारा का इंटीरियर कई सारे फीचर्स जैसे- वायरलेस चार्जर, एंबिऐंट लाइटिंग, इंटीग्रेटेड गूगल टेक्नालाजी, ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 6 एयरबैग्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल, अलाय। व्हील्स और क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है। नई ग्रैंड विटारा को टोयोटा हाइडर के समान प्लेटफार्म पर डेवलेप किया जाएगा। और इसमें 103एचपी, 1.5-लीटर के15सी पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6- स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। इसी के साथ इसमें 4 डब्ल्यूडी का ऑप्शन भी दिया जाएगा। ग्रैंड विटारा को लेकर कंपनी यह दावा कर रही है कि 27.97केएमपीएल की बेहतर माइलेज प्रदान करती है। मारुति नई विटारा को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में पेश करने जा रही है,जो कि मार्केट मे पहले से मौजूद ह्युंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और टोयोटा हाइडर को टक्कर देगी। इसके अतिरिक्त, ग्रैंड विटारा में 92एचपी, 3-सिलेंडर, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोडा जाएगा।
Previous articleमुझे दबाव की परिस्थितियों में भी बड़े शॉट खेलने में मदद मिलती : दिनेश कार्तिकNext articleडूबने से हुई अंकिता की मौत, लेकिन उससे पहले दरिंदों ने बुरी तरह पीटा था