भोपाल: ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर हिन्दी मीडियम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब डॉक्टर, नर्सिंग, पैरामेडिकल, डेंटल सहित तमाम चिकित्सकीय विधाओं में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका मिलेगा। मप्र के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम की हिन्दी में किताबों का अनुवादित वर्जन तैयार कर लिया है। 16 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में इन किताबों की लॉन्चिंग करेंगे। मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंंचकर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर मालती राय, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त डॉ. संजय गोयल, चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. जितेन शुक्ला, संभागायुक्त गुलशन बामरा, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आशीष गोहिया सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।लाल परेड ग्राउंड पर अफसरों के साथ बैठक करते मंत्री विश्वास सारंग30 हजार स्टूडेंट्स होंगे कार्यक्रम में शामिलचिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ कर एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पुस्तकों का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य ताैर पर मौजूद रहेंगे। हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के इस आयोजन में मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के करीब 30 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।इस कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षक, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग होम संचालक, हिंदी भाषा के क्षेत्र में काम करने वाले विद्वान और भोपाल शहर के नागरिक भी शामिल होंगे।इसी सत्र से प्रारंभ होगी हिंदी में एमबीबीएसमंत्री सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ करेगा। हिन्दी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम का पायलेट प्रोजेक्ट गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (GMC) से प्रारंभ होगा। मध्य प्रदेश के सभी 13 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में वर्तमान सत्र से ही एमबीबीएस प्रथम वर्ष में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बॉयो केमिस्ट्री की हिंदी में भी पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं अगले सत्र में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में भी इसे लागू किया जाएगा।हिन्दी माध्यम के छात्रों को मिलेगी सुविधामंत्री श्री सारंग ने यह भी साफ किया कि हिंदी में पढ़ाई का मतलब समानांतर रूप से हिंदी माध्यम से पढ़े छात्रों को सहायता के तौर पर यह व्यवस्था की जा रही है। अंग्रेजी के साथ हिंदी की किताबें भी उपलब्ध कराई जायेगी। किताबों के हिंदी रूपांतरण के लिये हिंदी प्रकोष्ठ ‘मंदार’ का विधिवत गठन कर सुव्यवस्थित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इस टास्क फोर्स में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं।चिकित्सा शिक्षा के नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगेगी15 अक्टूबर को लाल परेड मैदान में कार्यक्रम स्थल पर मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा हिंदी में एमबीबीएस, नॉलेज शेयरिंग मिशन, चिकित्सा छात्र बीमा योजना, एमबीबीएस फाउंडेशन कोर्स में मूल्यों आधारित चिकित्सा शिक्षा का समावेश, ईज़ ऑफ हेल्थ सर्विसेज, मेडिकल इनक्यूबेशन सेंटर समेत विभिन्न नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?