आगर मालवा: सोमवार रात महा पर्व दीपावली का त्योहार जहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वहीं इस दिन नगर के सदर बाजार छावनी रहवासी क्षेत्र में पटाखा से एक खाली पड़े प्लॉट में आग लग गई।आग लगने से वहा छोटे पेड़ पौधों के साथ कचरा जलते हुए, आग बढ़ने लगी, जिसको देखते हुए, वहा रहवासियों का हुजूम लग गया, पहले तो लोगो ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और नपा की दमकल के लिए सूचना की।नपा की दमकल जब तक वहां पहुंची, तब तक रहवासियों ने आग पर कुछ काबू पा लिया था, बाद में दमकल से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। जिसके चलते वहां कोई हादसा नही हो सका।
Breaking