कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू पुलिस ने चिट्टा तस्करी के दो अलग अलग मामलों में दिल्ली और मनाली के युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर नाके लगा रखे थे। इसी दौरान दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है।पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने पहले मामले में बजौरा, हाट फोरलेन सड़क पेट्रोल-पम्प के पास नाकाबंदी के दौरान एक प्राइवेट वोल्वो बस में बैठे चरणजीत पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 153 आजादपुर न्यू दिल्ली की शक के आधार पर तलाशी ली। उसके कब्जे से 26 ग्राम चिट्टा बरामद किया।पुलिस गिरफ्त के दौरान चिट्टा का आरोपी।जबकि, दूसरे मामले में पुलिस ने चमन लाल पुत्र सेस राम निवासी गांव मझाच डाकघर बाहंग तहसील मनाली जिला कुल्लू के कब्जे से 27 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों व्यक्ति चिट्टा कहां से लेकर आए थे, इसको लेकर जांच शुरू कर दी है।
Breaking