शिवपुरी: अकसर बिजली सप्लाई चालू करने को लेकर आमजन और बिजलीं कर्मचारियों के बीच विवाद होता रहता है, कई बार मारपीट भी होती है। लेकिन शिवपुरी जिले के सर्वोच्च थाना क्षेत्र के भैसाना गांव में कुछ लोगों ने बिजली फीडर के ऑपरेटर को बिजली बंद कराने को लेकर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सरस्वत थाना में कराई थी। थाने में शिकायात के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार एक रोज पूर्व सिरसौद थाना क्षेत्र के भैसाना गांव में 33/11 के.व्ही. बिजलीं फीडर पर तैनात बिजलीं फीडर के ऑपरेटर बलबंत कुशवाह के साथ गांव के निवासी भूरा रावत, मंगल रावत, चंदन रावत एवं उनके पिता विजय सिंह रावत ने अभद्रता करते हुए ऑपरेट वलबन्त के साथ मारपीट कर दी।इसकी शिकायत बलबंत ने सिरसौद थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है सिरसौद थाना पुलिस द्वारा ऑपरेटर की शिकायत पर से आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है जहां चारों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। जहां महाप्रबंधक वृत्त शिवपुरी द्वारा आरोपियों की जमानत के विरूद्ध आपत्ति लगाई गई जिसको न्यायालय द्वारा स्वीकारते हुए अरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Breaking