दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क हर दिन कोई न कोई ऐसा ट्वीट करते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है। अब उन्होंने हैलोवीन आउटफिट में अपनी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स को भ्रमित कर दिया है कि आखिर एलन मस्क ने किस तरह की पोशाक पहनी और हैलोवीन आउटफिट में वह क्या बनने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, मस्क ने अपने पोस्ट में हैलोवीन आउटफिट का खुलासा नहीं किया है कि वह किसके जैसा दिखने की कोशिश कर हरे हैं। उन्होंने अपनी मां माये मस्क के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- “हैलोवीन विद माई मॉम”
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
एलन मस्क के ट्वीट के बाद यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। इन कमेंट में यूजर्स मस्क के आउटफीट के बारे में बाद कर रहे हैं। किसी ने एलन मस्क की सुपर मैन से तुलना की है तो किसी ने लिखा है कि तुम मेरे हीरो की तरह दिख रहे हो, मेरा ट्विटर अकाउंट मुझे दे दो एलन हीरो। एक ने उन्हें लेदर ब्वॉय लिखा है तो एक ने उन्हें लॉब्स्टरमैन कहकर संबोधित किया है।