चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 5 नई महिला न्यायधीश समेत मंगलवार को कुल दस न्यायधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। इन न्यायधीशों में कुलदीप तिवारी, गुरबीर सिंह, दीपक गुप्ता, अमरजोत भट्टी, रितू टैगोर, मनीषा बत्रा, हरप्रीत कौर जीवन, सुखविंदर कौर, संजीव बैरी और विक्रम अग्रवाल शामिल हैं। राष्ट्रपति ने इन न्यायधीशों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।न्यायधीशों की नियुक्ति के आदेशों की प्रति।पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एतिहास में ऐसा पहली बार है, जब महिला जजों की संख्या दस के आंकड़े को पार करते हुए 12 पर पहुंची है। हाईकोर्ट के इतिहास में ऐसा भी पहली बार होगा, जब कुल न्यायधीशों की संख्या 66 हो जाएगी। अब से पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायधीशों की इतनी संख्या कभी नहीं रही है। चंद समय पूर्व भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के लिए 12 नए जजों की नियुक्ति की गई थी।
Breaking