कुलदीप बोले;जनता ने भूपेंद्र- दीपेंद्र की राड और मरोड़ निकाल दी, जयप्रकाश का जवाब- अगला चुनाव आदमपुर से लडूंगा
हिसार; जीत के बाद दादी जसमा देवी अपने पोते भव्य को गले लगाते हुए।आदमपुर उप चुनाव में भाजपा के भव्य की जीत है। एक बार फिर से चौधरी भजन लाल की तीसरी पीढ़ी से भव्य विधानसभा पहुंचे। इस जीत के साथ ही कुलदीप ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किया और कहा कि दोनों बाप- बेटों को राड और मरोड निकालने के लिए आदमपुर की जनता का धन्यवाद करता हूं।चुनाव के पहले दिन से हमारी लड़ाई मार्जन की- भव्यभव्य ने जीत के बाद कहा कि यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की है। यह जीत भजनलाल पर आदमपुर के जनता के 54 साल के विश्वास की है। भव्य ने कहा कि आदमपुर में विकास रूका नहीं कम था। चुनाव के पहले दिन से ही हमारी लड़ाई मार्जन थी। हर बार भजन लाल का परिवार चुनाव में जीतता है।भव्य ने कहा कि भजन लाल की विरासत को आगे बढ़ाना ही मेरा मकसद है। बहुत सारे मुद्दों पर काम करना चाहता हूं, पांच गांवों को मालिकाना हक दिलाना चाहता हूं।बाप बेटा आदमुपर में 20 दिन रहेकुलदीप ने कहा कि यह जीत पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों और मनोहर लाल की जीत है। यह जीत आदमपुर में भजन लाल परिवार के 54 साल का विश्वास की जीत है। मैं आदमपुर की जनता को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारे परिवार पर 15 वीं बार विश्वास जताया। यह साधारण चुनाव नहीं था।क्योंकि भूपेंद्र और दीपेंद्र दोनों बाप- बेटा 20 दिन पड़े रहे। भूपेंद्र हुड़डा अपने भाषण में बोलते थे यह चुनाव भूपेंद्र हुड्डा वर्सेज कुलदीप बिश्नोई है। भूपेंद्र हुड्डा को धूल चटाने के लिए आदमपुर की जनता का धन्यवाद करता हूं। आदमपुर की जनता ने हरियाणा के पप्पू दीपेंद्र हुड्डा की राड और मरोड निकाल दी। जयप्रकाश की गाड़ी पर हमला करने के सवाल पर कहा कि हमारे लोग ये काम नहीं करते। वह ऐसे ड्रामे करता है।आदमपुर से लडूंगा अलगा चुनाव; जेपीवहीं दूसरी ओर हार के बाद जयप्रकाश ने कहा कि जनता के जनादेश को मैं स्वीकार करता हूं और वर्ष 2024 का विधानसभा चुनाव मैं आदमपुर से लडूंगा। कलायत से अब मेरा बेटा चुनाव लड़ेगा। जयप्रकाश ने इस बात से इंकार किया कि मेरी हार का कारण कांग्रेस की गुटबाजी रही। जयप्रकाश ने कहा कि सारे नेताओं ने आकर जहां क्या करना था। इन नतीजों से यह स्पष्ट हो गया कि इनेलो और आप को लोगों ने नकार दिया।जनता का जनादेश सिर माथे पर- सतेंद्रआप के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ने जो जनादेश दिया, उसे सिर माथे पर लिया है। भाजपा ने धर्म और जाति पर चुनाव करवाने में सफल रहे। सरकार ने जो आदमपुर चुनाव में वायदे किए है, मुझे नहीं लगता कि सरकार इन्हें पूरा करेंगे। 2024 के चुनाव को देखकर लोगों ने भव्य को वोट दिए।यह चुनाव भावनाओं का खेल था- कुरडारामइनेलो के कुरडाराम ने कहा कि मुझे लोगों ने प्यार दिया। बालसमंद गांव मेरी उम्मीदों पर खरा उतरा। हमने इनेलो को आदमपुर में दोबारा से स्टैंड किया। यह भावनाओं का खेल था। आदमपुर की जनसमस्याओं से दोनों को कोई सरोकार नहीं था। हमनें मुद्दों पर चुनाव लड़ा। कुरडाराम ने कहा कि मैनें आदमपुर की जनता के लिए संघर्ष किया और आगे भी करता रहूंगा।