जालंधर:पंजाब में जालंधर शहर के जनक नगर में रात को जमकर हंगामा हुआ। यहां पर लोगों ने दो बाइक सवार युवकों को पकड़ जमकर पीट डाला। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों युवक इलाके में शराब ठेकेदार के पास काम करते हैं। लोगों का आरोप है कि युवक चोरी की नियत से घूम रहे थे, इसलिए पकड़ कर पुलिस के हवाले किए।जबकि शराब ठेकेदार ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उसके कारिंदों को जनक नगर में शराब तस्करी करने वालों ने पकड़ कर पीटा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि जनक नगर में अवैध शराब बिक रही है, जिस पर दोनों युवक वहां रेकी करने के लिए गए हुए थे। अभी कुछ दिन पहले भी अवैध शराब पकड़ी गई थी।सिविल अस्पताल में अपने घायल साथी को लेकर पहुंचा ठेकेदार और उसके कारिंदेयुवक बोले- एक्साइज विभाग से आए हैंजनक नगर के रहने वाले उजागर सिंह ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ एक धार्मिक डेरे पर गए हुए थे। पीछे घर पर उनकी बहू और बच्चे थे। दो युवक जो कि चोरी की नियत से आए थे उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया। जब उनकी बहू ने पूछा तो युवकों ने कहा कि वह एक्साइज विभाग से आए हैं और उनके घर की तलाशी लेनी है। उन्हें शक है कि घर में शराब की खेप छुपा रखी है।बहू ने फोन पर दी जानकारीउजागर ने कहा कि इस पर उनकी बहू ने युवकों को कहा कि घर के मालिक यहां पर नहीं है। जब वह आ जाएंगे तो आप तलाशी ले लेना। इसके बाद उनकी बहू ने सारी कहानी उन्हें फोन पर बताई और आसपास में पड़ोसियों को भी इसकी सूचना दी। वह भी सूचना मिलते ही परिवार के साथ डेरे से वापस लौट आए। इसके बाद मोहल्ले के लोगों के साथ युवकों को ढूंढा तो वह जनक नगर में ही मंदिर के पास मिल गए।युवकों को पुलिस के हवाले कियाजब युवकों से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह एक्साइज विभाग में हैं। जब उनसे उनका पहचान पत्र इत्यादि मांगा गया तो वह कुछ भी नहीं दिखा पाए। इसके बाद 120 फुटी रोड पर पुलिस के साथ खड़ी एक्साइज विभाग टीम से भी पूछा को उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि पकड़े गए युवक उनके विभाग से संबंधित नहीं हैं। इसके बाद युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।इसी बीच शराब कारोबारी ने कहा कि शराब की तस्करी पर नजर रखने के लिए उन्होंने टीमें रखी हुई हैं, जो इलाके में शराब तस्करों पर नजर रखती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति उजागर और उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ उसके कारिंदों के साथ मारपीट की है वह खुद शराब तस्कर है। उस पर पहले भी शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।शराब ठेकेदार ने कहा कि उजागर के ही एक कारिंदे को उसके पड़ोस में चार दिन पहले चंडीगढ़ से अवैध शराब लाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार करवाया गया था। यह सारा धंधा उजागर करवाता है। उन्हें सूचना मिली थी कि उजागर ने कारिंदा पकड़े जाने के बाद भी शराब तस्करी का धंधा बंद नहीं किया है।तेजधार हथियारों से किया हमलाइस पर उनकी टीम के दो सदस्य वहां पर रेकी करने गए थे। इन्होंने उन्हें पकड़ लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जबकि एक उनका कारिंदा बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भागा और उसने उन्हें सूचना दी। उन्होंने कहा कि जिस कारिंदें को पीटा है अभी तक उसे होश नहीं आया है।इसी दौरान उजागर सिंह ने भी माना कि वह शराब तस्करी का धंधा करता था, लेकिन अब उसने सारे धंधे बंद कर दिए हैं। उसने कहा कि उसके परिवार पर जब मर्डर का मामला दर्ज हो गया था तो उस वक्त पैसों के लिए उसने शराब तस्करी का धंधा शुरू किया था, लेकिन अब वह बहू बेटियों वाला है। उसने अब यह सारे धंधे छोड़ दिए हैं।
Breaking
भारत को समझना है तो यहां के अध्यात्म को समझना होगा…ISKCON मंदिर के उद्घाटन में बोले PM मोदी
मशरूम की खेती से बदली महिला की किस्मत… बेटे को बनाया इंजीनियर, रोज कमा रही हजारों रुपये, 500 महिलाओं...
दिल्ली-NCR में फिर लौटा पाबंदियों का दौर, ग्रैप-4 लागू; जानें क्या-क्या रहेगा बंद और खुला
शीशमहल को लेकर कथनी-करनी में फर्क पर क्या बोलीं आतिशी? ED-CBI पर कह दी ये बात
पक्की सड़क के इंतजार में महेश्वारा की जनता
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं सुविधाएं, मौत की खबरों पर लग गया विराम; आंकड़े कह रहे हैं कहानी
कांग्रेस के पुराने मुस्लिम चेहरे नदारद, दिल्ली के बदले हुए माहौल में कैसे मुसलमानों का दिल जीतेगी?
बिहार में दही-चूड़ा के बहाने बदल रही सियासी फिजा, पशुपति पारस के घर पहुंचे लालू यादव
मोहन भागवत पर बोलते-बोलते इंडियन स्टेट पर बोल गए राहुल, BJP का पलटवार
कांग्रेस ने कैसे बदला अपने मुख्यालय का पता…नहीं तो होता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग