बदायूं: बदायूं में राह चलते युवक को ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से बौखलाए परिजनों ने हाईवे पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा। हालांकि बाद में पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव कब्जे में ले लिया है। वहीं परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र में रानेट चौराहे के पास हुआ। इसी गांव में रहने वाला जोगेंद्र (38) पुत्र रामफूल रविवार रात खाना खाकर घर से टहलने निकला था। हाईवे पर टहलने के दौरान अचानक बेकाबू ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया।सिर पर चढ़ गया था ट्रक का पहियाप्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जोगेंद्र के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ा था और सिर के अंदर का मांस समेत सारी नसें आदि बाहर सड़क पर फैल गयी। परिजन पहुंचे तो शव देख बिलख उठे।तहरीर के आधार पर लिखेंगे मुकदमाबिसौली कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। उसके परिजन ड्राइवर के खिलाफ जो तहरीर देंगे। उसके आधार पर मुकदमा कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Breaking