मुंबई: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी के सावरकर पर दिए एक बयान पर भाजपा के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने भी ऐतराज जताया है। राहुल गांधी ने बुधवार को अकोला में मीडिया के सामने एक चिट्ठी दिखाई।उन्होंने कहा कि ये चिट्ठी सावरकर ने अंग्रेजों को लिखी थी। बोले कि सावरकर ने डरकर अंग्रेजों से माफी मांग ली थी। दूसरी ओर गांधीजी, नेहरू और पटेल ने ऐसा नहीं किया। राहुल ने कहा कि इस चिट्ठी को फडणवीसजी भी देख लें। महाराष्ट्र के CM शिंदे ने इस बयान पर राहुल को चेतावनी दी है। उद्धव बोले- हम सावरकर का सम्मान करते हैं। भाजपा ने कहा कि इस अपमान पर जवाब देंगे।सावरकर के पोते बोले- राहुल ने अपमान कियारंजीत सावरकर मुंबई में स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष हैं।सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की शिकायत की है। रंजीत ने कहा कि राहुल ने वीर सावरकर की माफी वाली चिट्ठी दिखाकर उनका अपमान किया गया है।भारत जोड़ो यात्रा का 71वां दिन है। यात्रा आज महाराष्ट्र के अकोला महाराष्ट्र जिले में है।चिट्ठी पर राहुल का पूरा बयान पढ़िए…राहुल गांधी ने कहा, ‘ये देखिए मेरे लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट। ये सावरकरजी की चिट्ठी है। इसमें उन्होंने अंग्रेजों को लिखा है। मैं आपका सबसे ज्यादा ईमानदार नौकर बने रहना चाहता हूं। ये मैंने नहीं सावरकरजी ने लिखा है। फडणवीसजी देखना चाहते हैं तो देख लें। सावरकरजी ने अंग्रेजों की मदद की। सावरकरजी ने ये चिट्ठी साइन की।गांधी, नेहरू और पटेल सालों जेल में रहे और कोई चिट्ठी नहीं साइन की। सावरकरजी ने इस कागज पर साइन किया, उसका कारण डर था। अगर डरते नहीं तो कभी साइन नहीं करते। सावरकरजी ने जब साइन किया तो हिंदुस्तान के गांधी, पटेल को धोखा दिया था। उन लोगों से भी कहा कि गांधी और पटेल भी साइन कर दें।’राहुल ने कहा- भारत में पिछले 8 साल से डर का माहौल, नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है।एकनाथ और उद्धव को भी राहुल के बयान पर ऐतराजमहाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- महाराष्ट्र के लोग हिंदू विचारक व्यक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। वीर सावरकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया और कुछ ऐसे भी लोग थे जो इसे सहते रहे। सावरकर का अपमान करने वालों के प्रति एक नरम रुख अपनाया जा रहा है। शिंदे का इशारा उद्धव ठाकरे की ओर था।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- हमारी पार्टी सावरकर का बहुत सम्मान करती है। हम स्वतंत्रता सेनानी पर राहुल गांधी की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं। हमारे मन में वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान और विश्वास है और इसे मिटाया नहीं जा सकता। केंद्र सरकार सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं देती?राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर अंग्रेजों से पेंशन लेते थे, उनके लिए काम करते थे।अपमान करने वालों को उचित जवाब देंगे: फडवणीसडिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल बड़ी बेशर्मी से झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग सावरकर का अपमान करने वालों को उचित जवाब देंगे। राहुल गांधी वीर सावरकर के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और रोज झूठ बोलते हैं।राहुल गांधी भी महाराष्ट्र के वाशिम में बिरसा मुंडा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे।यहां से विवाद शुरूराहुल की भारत जोड़ो यात्रा अभी महाराष्ट्र है। मंगलवार को जब यात्रा वाशिम पहुंची तो राहुल ने बिरसा मुंडा की जयंती पर एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा- सावरकर भाजपा और RSS के प्रतीक हैं। उन्हें जब अंडमान में दो-तीन साल तक जेल में रखा गया तो उन्होंने दया याचिकाएं लिखना शुरू कर दिया।सावरकर ने खुद पर एक अलग नाम से एक किताब लिखी थी और बताया था कि वह कितने बहादुर थे। बिरसा मुंडा कभी एक इंच भी पीछे नहीं हटे। शहीद हो गए। ये आदिवासियों के प्रतीक हैं। बीजेपी-संघ के प्रतीक सावरकर ने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं थीं। इस बयान पर सियासत हो रही है।राहुल बोले राष्ट्रगीत बजेगा, पर नेपाल का राष्ट्रगान बज गयाकांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रगीत की जगह गलत सॉन्ग बजने से राहुल गांधी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। यह वाक्या महाराष्ट्र के वासिम का है। बुधवार को राहुल यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल बोले अब राष्ट्रगीत बजेगा, लेकिन नेपाल का राष्ट्रगान बज गया। इस पर उन्होंने फौरन टोक दिया और राष्ट्रगीत चालू करने को कहा। अब भाजपा नेता ने भी इस वीडियो को शेयर कर सवाल उठा रहे हैं। पढ़े पूरी खबर…भारत जोड़ो यात्रा में सावरकर से जुड़े विवाद की ये खबरें भी पढ़ें…पिछले महीने कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा था- अंग्रेजों से पैसे लेते थे सावरकरपिछले महीने जब भारत जोड़ो यात्रा का एक महीने पूरा हुआ था, तब राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुरुवेकरे में 34 मिनट की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। राहुल इस दौरान सावरकर, RSS और PFI से लेकर कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स पर बात की थी। कांग्रेस सांसद ने कहा- देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और सरकार इसे मैनेज करने के लिए मीडिया पर कंट्रोल कर रही है। पूरी खबर पढ़ेंकर्नाटक में राहुल के साथ सावरकर का पोस्टर, कांग्रेस बोली- किसी शरारती की हरकतराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक बार फिर सावरकर चर्चा में हैं। कर्नाटक के मंड्या जिले में पहुंची इस यात्रा में एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें राहुल के साथ विनायक दामोदर सावरकर को दिखाया गया है। पार्टी ने इस पोस्टर को नकारते हुए शरारती तत्व की हरकत बताया है। पूरी खबर पढ़ेंकेरल में राहुल की यात्रा में लगा सावरकर का पोस्टर, कांग्रेसियों ने गांधी जी की फोटो से ढंक दियाकन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को केरल के कोच्चि पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत के लिए यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पोस्टर लगाए गए थे। इनमें स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का पोस्टर भी लगाया गया था। कांग्रेसियों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, उन्होंने आनन-फानन में उसके ऊपर गांधी जी की फोटो लगा दी।
Breaking
इंदिरा गांधी भवन, 9A, कोटला रोड… दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का हुआ उद्घाटन, सोनिया-खरगे-राहु...
संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा
चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर?
IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा?
अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य
आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो
जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन
आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया
दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट