अंबाला: हरियाणा के अंबाला में 20 वर्षीय युवक का शव खाली पड़े प्लाट में क्षत विक्षत हालत में मिला है। मृतक की शिनाख्त मतिदास नगर निवासी विशाल के रूप में हुई है। युवक के परिजनों ने एक युवक पर हत्या के आरोप लगाए हैं।यही नहीं, हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से भड़के परिजनों ने महेश नगर थाना पहुंच हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। हालांकि, गुस्साए परिजनों को समझाते हुए महेश नगर थाना प्रभारी राम पाल सिंह ने हत्यारोपी से पूछताछ कर कार्रवाई करने के आश्वासन दिया है।पुलिस थाने में हंगामा करते परिजन।विशाल को मिली थी जान से मारने की धमकीयुवक की बहन मनीषा ने बताया कि उसका भाई विशाल पेट्रोल पंप मोहड़ा पर नौकरी करता था। सोमवार को टांगरी निवासी अरुण उनके घर आया और उसकी मां कंचन को विशाल के बारे में पूछने लगा। अरुण ने कहा था कि विशाल ने उसके 200 रुपए देने हैं। अगर नहीं दिए तो जान से मार दूंगा।विशाल।सोमवार से लापता था विशालविशाल की बुआ वंदना ने बताया कि सोमवार को विशाल SBI बैंक से पैसे लेने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। वे महेश नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने भी पहुंचे थे, लेकिन यहां पुलिस वालों ने कहा था कि 24 घंटे के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बताया कि पुलिस ने गुरुवार शाम को शव बरामद किया और सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया। आरोप है कि उन्हें पुलिस ने सूचित नहीं किया। जबकि उन्हें फेसबुक से विशाल की मौत की खबर मिली। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस अब शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराएगी।पुलिस थाने में विलाप करते परिजन।
Breaking